15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12,999 में लॉन्च हुआ Motorola का नया स्मार्टफोन G32, खूबियां देखकर फैन हो जाएंगे आप

Moto ने अपने बजट सेगमेंट की G32 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इनमें 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, IP52 वाटर रेपेलेंट डिजाइन और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Moto G32 Launched In India: मोटोरोला (मोटो) ने भारत में अपने बजट सेगमेंट G32 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. बजट सेगमेंट की होने के बावजूद भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स में कोई कमी नहीं की है. दरअसल, Moto के स्मार्टफोन्स लोगों को मुख्य तौर पर इनके स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस, रिलाएबल सर्विस और कैमरा के लिए पसंद आते हैं. अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए Moto की कोई बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Moto की G32 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. चलिए Moto G32 के कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी बातें डीटेल से जानते हैं.

Moto G32 Specifications

  • Display: Moto की G32 में 6.5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

  • Processor: बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 4G प्रॉसेसर है.

  • Storage: Moto ने अपने इस स्मार्टफोन को केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें आपको केवल 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ही ऑप्शन मिलता है.

  • Camera: Moto G32 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP और मैक्रो लेंस 2MP का है. इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है.

  • Battery: बैटरी के लिहाज से यह काफी तगड़ा स्मार्टफोन है. G32 में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

  • Other Features: Moto G32 में डॉल्बी अट्मॉस स्टीरिओ साउंड सिस्टम, पानी के छींटों और धुल के कणों से बचाने के लिए IP52 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और थिंक शील्ड मोबाइल सिक्योरिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: 200MP कैमरा के साथ Moto X30 Pro जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे और भी कई धांसू फीचर्स
Moto G32 Price

Motorola ने इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को आप इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के दौरान महज 11,749 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको कई तरह के बैंक ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स भी देने वाली है. Moto G32 में आपको 1,250 रुपये का HDFC कार्ड डिस्काउंट, 2,559 रुपये का जियो ऑफर और Zee 5 के सालाना सब्सक्रिप्शन पर 559 रुपये की छूट दी जाएगी. इस स्मार्टफोन को आप 16 अगस्त से Flipkart से खरीद सकेंगे.

Also Read: Redmi Note 10 Pro Max हुआ सस्ता, मिलेगा 108MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें