Moto X30 Pro With 200MP Camera: Motorola ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली 200 मेगापिक्सल कैमरे वाली स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को 2 अगस्त 2022 को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है. चीन में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Moto के स्मार्टफोन्स यूजर्स के बीच काफी पसंद किये जाते हैं. Moto के स्मार्टफोन बजट रेंज में होने के बावजूद यूजर्स को स्टॉक Android का एक्सपीरियंस देते हैं और साथ ही इन स्मार्टफोन्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Moto X30 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है. Moto X30 को 35,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन Moto X30 के स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि यह समर्टफोन उससे महंगी होने वाली है.
Motorola अपने इस नये स्मार्टफोन को दुनियाभर में Edge 30 Ultra के नाम से लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी फ्लैगशिप 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट दे सकती है. इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह एक 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. स्टोरेज के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी जबरस्त होने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह 125W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Motorola की यह स्मार्टफोन X30 से महंगी होने वाली है. इसके स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत भारत में 70,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये के बीच हो सकती है.