15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MotoGP Bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच!

भारत में पहली बार होने वाले मोटोजीपी रेस के लिए रेस बाइकों का पहला जत्था भारत पहुंच गया है. ये बाइकें शुक्रवार को सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं और फिर उन्हें बहादुरशाह जफर स्टेडियम (बीआईसी) ले जाया गया.

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 7

भारत में पहली मोटोजीपी रेस के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है, और सुपरबाइक, इंजन, टायर और सुरक्षा बाधाओं का पहला बैच हवाई माल ढुलाई के माध्यम से दिल्ली में उतरा और सर्किट में ले जाया गया. मोटोजीपी भारत में मोटो3, मोटो2 और मोटोजीपी श्रेणियों में 80 राइडर्स के साथ लगभग 40 टीमें भाग लेंगी. दो-पहिया चैम्पियनशिप के आसन्न आगमन के लिए रेस ट्रैक में व्यापक उन्नयन देखा गया है.

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 8

इस अवसर पर बोलते हुए, मोटोजीपी के भारतीय प्रमोटर, फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के रेसिंग निदेशक, अमित सैंडिल ने कहा, “उपकरणों के आगमन ने दौड़ के उत्साह को बढ़ा दिया है. कार्यक्रम के लिए अधिकांश बाइकें नई दिल्ली में उतरीं और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट तक पहुंचाई गईं. बाकी बाइकें और उपकरण अगली खेप में पहुंचेंगे.”

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 9

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो के बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट (बीआईसी) पर होने वाली मोटो जीपी भारत इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है. इस पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाएंगे. अभी तक मोटो जीपी बाइक रेस में 366.1 किमी प्रति घंटा का रेकॉर्ड है.

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 10

यामाहा, डुकाटी, अप्रिलिया, होंडा और केटीएम सहित शीर्ष निर्माता मोटोजीपी में इंजन आपूर्तिकर्ता हैं, जिनकी कुल 10 टीमें और ग्रिड पर 22 राइडर्स हैं. मोटोजीपी भारत रेस ट्रैक पर मौजूदा चैंपियन डुकाटी के फ्रांसेस्को बगानिया, यामाहा के फैबियो क्वार्टारो, केटीएम के ब्रैड बाइंडर से लेकर होंडा के मार्क मार्केज़ तक दुनिया के शीर्ष रेसर्स को देखेंगे. MotoGP भारत का भारत में स्पोर्ट्स18 पर सीधा प्रसारण और JioCinema पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 11

रेस बाइकों को बीआईसी के एक विशेष शेड में रखा जाएगा, जहां उनका रखरखाव और तैयारी की जाएगी, रेस बाइकें 22 सितंबर से होने वाले मोटोजीपी रेस में इस्तेमाल की जाएंगी.

Undefined
Motogp bharat: रेसिंग बाइक्स की पहली खेप भारत पहुंची, 22 सितंबर से शुरू होगा रफ्तार का रोमांच! 12

मोटोजीपी रेस अभी तक सिर्फ 30 देश में ही आयोजित हुआ है, भारत अब 31वां देश होगा, जहां मोटो जीप रेस होगी. भारत और कजाकिस्तान में इस वर्ष पहली बार मोटोजीपी का आयोजन हो रहा है लेकिन इसका इतिहास 74 वर्ष पुराना है.

Also Read: Mercedes-Benz EQE electric SUV आज होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस जुड़ी हर डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें