18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motorola लाया दो धांसू स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले और 108MP कैमरा से है लैस

Motorola Edge Motorola Edge+ Launch Know Price And Specifications : लेनोवो (Lenovo) ने मोटोरोला एज (Motorola Edge) और एज प्लस (Motorola Edge+) स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बैटरी का सपोर्ट है. इसके साथ ही, कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये हैं.

Motorola Edge Motorola Edge+ Launch Know Price And Specifications : लेनोवो (Lenovo) ने मोटोरोला एज (Motorola Edge) और एज प्लस (Motorola Edge+) स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बैटरी का सपोर्ट है. इसके साथ ही, कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये हैं.

Also Read: Huawei P30 और P30 Pro Smartphone लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ये दोनों स्मार्टफोन कर्व्ड डिजाइन, पंचहोल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किये गए हैं. दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 इंटरफेस के साथ आते हैं. मोटोरोला एज को जहां कंपनी ने 64MP के मेन कैमरे को साथ लॉन्च किया है, वहीं मोटोरोला एज+ में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने मोटोरोला एज सीरीज स्मार्टफोन्स में 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये हैं.

Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize

मोटोरोला एज के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन को कंपनी ने ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है. मोटोरोला एज एंड्रॉयड 10 पर रन करता है. फोन में 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. फोन स्नैपड्रैगन 765 SoC पर काम करता है. फोन में 6GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Also Read: Realme 5i Launch: 5 कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन

इसके अलावा फोन में 16MP का वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को 4500mAh बैटरी से पावर मिलती है जो 18W टर्बो पावर चार्ज के साथ आती है. यह फोन भी एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Also Read: Vivo V19 Launch: क्वाड कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन की ये खूबियां भी हैं खास

वहीं, मोटोरोला एज+ के स्पेसिफिकेशंस की चर्चा करें तो यह एक सिंगल सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 6.7 इंच HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12GB LPDDR5 रैम दी गई है. कंपनी ने इस फोन में 3.5mm जैक भी दी है.

Also Read: Poco X2 Launch: 15,999 रुपये में आया 6 कैमरेवाला फोन

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन का मेन कैमरा 6K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, फोन में 8MP टेलिफोटो लेंस और एक टॉइम ऑफ फ्लाइट सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को 5000mAh बैटरी से पावर मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Also Read: New Launch: कर्व्ड डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo Apex 2020

मोटोरोला एज सीरीज की कीमत की बात करें, तो इसमें मोटोरोला एज की कीमत का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 45,000 रुपये के आसपास रखेगी. इस स्मार्टफोन को सोलर ब्लैक और मिडनाइट मैजेंटा कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा.

Also Read: Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

वहीं, मोटोरोला एज प्लस को 999 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया है. यह फोन स्मोकी सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 मई से शुरू हो जाएगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक मोटोरोला एज और एज प्लस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

Also Read: Samsung Galaxy A71 Launch: चार कैमरों वाले इस स्मार्टफोन की ये खूबियां भी हैं खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें