25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Qualcomm ने कर ली 5G की सक्सेसफुल टेस्टिंग, मिली 1 Gbps की स्पीड

Reliance Jio Qualcomm 5G Testing Successful : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिलकर अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी (5G technology) का सफल परीक्षण किया है. अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई. इससे भारत को उन देशों की एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो यूजर्स को सुपरफास्ट 1 Gbps की स्पीड उपलब्ध कराती हैं.

Reliance Jio Qualcomm 5G Testing Successful : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिलकर अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी (5G technology) का सफल परीक्षण किया है. अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई. इससे भारत को उन देशों की एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो यूजर्स को सुपरफास्ट 1 Gbps की स्पीड उपलब्ध कराती हैं.

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम विंग रिलायंस जियो (Reliance Jio) और अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) ने कहा कि वे भारत में स्वदेशी 5जी नेटवर्क ढांचागत सुविधा और सेवाओं के तेजी से विकास तथा क्रियान्वयन के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान (Reliance Jio president Mathew Oommen) ने कहा कि क्वालकॉम की प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए जियो ने देश में 5जी रैन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (5G RAN Radio Access Network) विकसित किया है. इसका अमेरिका में पहले ही परीक्षण किया जा चुका है और वह सफल रहा है.

Also Read: Reliance Jio ला रही 2500 रुपये में 5G Smartphone

क्वालकॉम के 5जी सम्मेलन में ओमान ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि क्वालकॉम की प्रौद्योगिकी और मदद से जियो ने 5जी रैन (5G RAN) उत्पाद विकसित किया है. इसमें एक जीबीपीएस की गति प्राप्त की गयी. रिलायंस जियो का यह कदम मायने रखता है. फिलहाल अमेरिका, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे कुछ ही देश 5जी ग्राहकों के लिए एक जीबपीएस की गति उपलब्ध कराने में सक्षम हैं.

क्वालकॉम के बयान के अनुसार, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज और रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स अपनी पूर्ण अनुषंगी रेडिसिस के साथ मिलकर 5जी तकनीक पर काम कर रही हैं, ताकि भारत में इसे जल्द पेश किया जा सके. इस साल की शुरंआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की थी कि क्वालकॉम वेंचर्स, जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपये निवेश के साथ 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी हसिल करेगी. सौदे के तहत कंपनी ने हाल ही में राशि प्राप्त कर इक्विटी शेयर आबंटित किया है.

Also Read: Jio ला रहा 4,000 रुपये से सस्ता 5G स्मार्टफोन; स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 से होगा लैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें