17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Classic : रॉयल इनफिल्ड ला रहा है नयी क्लासिक 350 के साथ कई नयी बाइक

royal enfield रॉयल इनफिल्ड नयी - नयी कई बाइक लेकर आ रहा है. सबसे ज्यादा इंतजार बाइक लवर्स को क्लासिक 350 का है. इसमें कई जरूरी बदलाव किये गये हैं. बाइक पहले से शानदार लग रही है और फीचर में भी काफी बदलाव किया गया है, पढ़ें पूरी खबर royal enfield classic 350 new model

रॉयल इनफिल्ड (Royal Enfield ) की क्लाइसिक बाइक की खूब डिमांड रही है. दूसरे सेगमेंट से ज्यादा क्लासिक सेगमेंट में बाइक की बिक्री हुई है. अब कंपनी नयी रॉयल एनफील्ड क्लासिक लेकर आ रही है.

कई अलग मॉडल हो रहे हैं लांच
Also Read: Maruti Suzuki की Wagon R लगातार दूसरी बार Baleno, Swift Dezire जैसी कारों को पीछे छोड़, जीती नंबर-वन का खिताब

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी नयी बाइक लेकर आ रही है जो 350 और 650 सीसी में लांच होगी. 350 सीसी के सेगमेंट में दो नयी बाइक लांच करेगी. Meteor 350 के सेग्मेंट में शामिल है. इसकी कीमत को लेकर भी अलग- अलग तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं. रॉयल इनफिल्ड नयी हिमालयन भी लेकर आ रही है. यह 650 सीसी की होगी इस बाइक की टेस्टिंग जारी है.

नयी क्लासिक 350

क्लासिक 350 का लांच जल्द हो सकता है. यह पुरानी बाइक से अलग होगी, इसका लुक और हार्ड होगा. इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि यह पुरानी क्लासिक से काफी अलग है.

चर्चा है कि कंपनी इस नयी बाइक को इसी साल सितंबर में लांच कर सकती है. इस बाइक में आधुनिक फीचर्स हैं. एक नहीं तीन अलग- अलग वेरिएंट में इसे लांच किया जा रहा है. इसमें सिंगल सीटर बाइक, ट्विन सीटर दोनों शामिल है. यह नया आर्किटेक्चर पर आधारित होगी जो मेटेयोर 350 की तरह होगी

Also Read: त्योहारी मौसम में गाड़ियों की डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार : महिंद्रा एंड महिंद्रा
नयी हिमालयन

यह एडवेंचर बाइक का नया रूप है. नयी मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई है. बाइक की हेडलाइट के चारों ओर एक छोटा सा फेयरिंग जैसा एलिमेंट नजर आ रहा है जो इसके लुक को और बेहतर कर रहा है. इसमें छोटे रिम और छोटे फेंडर भी नजर आ रहे हैं. इसके टैंक में भी नयी डिजाइन नजर आ रही है.

रॉयल इनफिल्ड (Royal Enfield ) की नयी बाइक का राइडर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. रॉयल इनफिल्ड फीडबैक के बाद इसमें कई जरूरी बदलाव भी कर रहा है. साथ ही सिर्फ इस सेगमेंट में ही नहीं कई सेगमेंट में नयी बाइक लांच करने की तैयारी हो रही है. नयी बाइक में बेहतर पावर के साथ- साथ अलग- अलग सेगमेंट में इसकी राइडिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें