13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे में मुंबई और दिल्ली को एसी ई-बस से जोड़ने का लक्ष्य: Nitin Gadkari

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अपना नया प्लान पेश किया है. इस प्लान के मुताबिक अब उनका लक्ष्य मुंबई और दिल्ली को आपस में AC e-Bus की मदद से महज 12 घंटे में जोड़ने का है.

Nitin Gadkari Plan For Mumbai-Delhi Expressway: भारत के परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाल में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए कहा कि अब हमारा प्लान दिल्ली से मुंबई के नरीमन पॉइंट को इलेक्ट्रिक AC बस से जोड़ने का है. और आने वाले समय में यह यात्रा महज 12 घंटों में तय की जा सकेगी. गडकरी ने आगे बताया कि इस 1,350 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का काम 70 प्रतिशत तक पूरा भी हो चुका है. बता दें इस इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन Y B Chavan सेंटर में गडकरी द्वारा किया गया.

कब होगी e-Bus सर्विस की शुरुआत

रिपोर्ट्स की मानें तो नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे में इन बसों का चलना सितम्बर महीने से शुरू हो सकता है. बता दें इन इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण स्विच मोबिलिटी (Switch Mobility) द्वारा किया जा रहा है. यह अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है. इस प्लान के तहत कुल 900 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण कराया जा रहा है और उनमें से 200 बसें स्वीट मोबिलिटी तैयार कर रही है.

Switch Mobility के CEO का क्या है कहना

स्विच मोबिलिटी के CEO Mahesh Babu ने बताया कि इन 200 इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने के बाद सड़कों से भारी मात्रा में गाड़ियां हटा दी जा सकेंगी और लोग इनका इस्तेमाल भी कम करेंगे. हर एक e-Double Decker कार्बन फुटप्रिंट को भी कम करने में मददगार साबित होगा. बता दें इलेक्ट्रिक डबल डेकर के आ जाने के बाद औसतन 72 टन CO2 की बचत की जा सकेगी और साथ ही 86,400 पेड़ों को भी बचाया जा सकेगा.

BEST प्रीमियम ऐप को भी किया गया लॉन्च

एक इवेंट के दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ मिलकर NCPA में BEST की प्रीमियम ऐप पर बेस्ड बस सर्विस का शुभारम्भ भी किया. यह सर्विस ऑफिस जाने वालों की कन्फर्म सीट बुक करने में मददगार साबित होगा. यह बसें ठाणे, नवी मुंबई और मुंबई के बीच चलाई जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें