20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia लाया 43 इंच का स्मार्ट टीवी; यहां जानें कीमत, खूबियां और सारे ऑफर्स

nokia smart tv 43 inch launch, nokia smart tv 43 inch price, nokia smart tv 43 inch specs, nokia smart tv 43 inch features, nokia smart tv, nokia smartphones: नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च हो गया है. फ्लिपकार्ट पर इस टीवी को पिछले दो महीने से टीज किया जा रहा था. लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्च में देर हुई, लेकिन अब मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है. इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है. टीवी की सेल 8 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Nokia 43 inch 4K LED Smart TV India Launch Price Specs Features: नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च हो गया है. फ्लिपकार्ट पर इस टीवी को पिछले दो महीने से टीज किया जा रहा था. लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्च में देर हुई, लेकिन अब मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है. इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है. टीवी की सेल 8 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

नोकिया का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट की मदद से तैयार किया गया है. फ्लिपकार्ट और नोकिया के बीच साझेदारी हुई थी, जिसके तहत वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने नोकिया ब्रांडेड स्मार्ट टीवी की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा उठाया है.

नोकिया के 43 इंच स्मार्ट टीवी की खूबियों के बारे में बात करें, तो यह एंड्रॉयड 9 ओएस प्लैटफॉर्म पर चलता है. इस 4K LED UHD TV में JBL ऑडियो और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है.

Also Read: Realme का पहला Smart TV लॉन्च : गूगल असिस्टेंट, क्वॉड स्पीकर से लैस सस्ता स्मार्ट टीवी

नोकिया के नये 43 इंच स्मार्ट टीवी में LED फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले 300 nits ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, 16:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 178 डिग्री एंगल व्यूइंग ऐंगल दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में 2GHz CA53 क्वॉड कोर प्रोसेसर, 2.25GB रैम है. इंटरनल स्टोरेज 16GB का है और स्मार्ट टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब शामिल है. यह स्मार्ट टीवी गूगल प्ले स्टोर, 2.4GHz वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है.

लगभग 9.4 किलो वजनी नोकिया के इस स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर्स 24W आउटपट के साथ दिये गए हैं, जो JBL Audio, Dolby Audio, DTS Trusurround सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही, टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट है. रिमोट में दो AAA बैटरी हैं और यह गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

नोकिया के इस नये स्मार्ट टीवी पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट कई ऑफर्स दे रही है. इनमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट, सिटी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये की छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन 2,667 रुपये प्रति महीना से शुरू है. यही नहीं, नोकिया के इस टीवी पर फ्लिपकार्ट छह महीने का मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी ऑफर कर रहा है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें