21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus 10R 5G: सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह फाेन, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

OnePlus 10R 5G Price in India: कंपनी का दावा है कि यह फोन 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max SoC मिलता है, जो कूलिंग सिस्टम और हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस है.

OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन की भारत में एंट्री हो चुकी है. भारत में हैंडसेट दो मॉडल के साथ आया है, पहला 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Endurance Edition और दूसरा 80W SuperVOOC चार्जिंग वाला एडिशन. इस फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. फोन में कस्टम-डिजाइन किया गया MediaTek Dimensity 8100-Max SoC मिलता है, जो कूलिंग सिस्टम और हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है. यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

OnePlus 10R 5G की कीमत

OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 38,999 रुपये है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है. इस मॉडल का एक वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है. 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 10R 5G Endurance Edition की कीमत 43,999 रुपये है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलती है.

Also Read: iPhone 13 और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro को ऐसे खरीदें सस्ते में

OnePlus 10R 5G की उपलब्धता

80W चार्जिंग वाला OnePlus 10R 5G मॉडल फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में आया है, वहीं 150W चार्जिंग वाला मॉडल सिएरा ब्लैक कलर में मिलेगा. OnePlus 10R 5G और OnePlus 10R 5G Endurance Edition की सेल 4 मई, दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus ऐप पर शुरू होगी. ग्राहक स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और क्रोमा से भी खरीद सकते हैं.

OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस

Display : 6.70-inch

Resolution : 1080×2412

Processor : MediaTek Dimensity 8100 5G

OS : Android 12

RAM : 12GB

Storage : 256GB

Front Camera : 16MP

Rear Camera : 50MP + 8MP + 2MP

Battery : 5000mAh

Also Read: Latest Smartphones: ये हैं सबसे नये फोन्स, Samsung से लेकर OnePlus तक शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें