Oppo Reno 5 Pro+ 5G Launch Price Specs: ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी को चीन में कंपनी के सबसे एडवांस स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है. यह नया मॉडल इस सीरीज में प्रीमियम स्पेसिपिकेशन के साथ आता है, जिसमें Oppo Reno 5 और Oppo Reno 5 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं.
Oppo Reno 5 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो यह डुअल-सिम ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है. इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मौजूद है. फोन की पिक्सल डेंसिटी 402पीपीआई है और टच सैम्पलिंग रेट 180 हर्ट्ज है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम दिया गया है.
Oppo का लेटेस्ट फोन Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा से लैस है. इसमें 12 जीबी रैम भी मौजूद है. ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है, जो ओप्पो रेनो 5 प्रो के मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर के मुकाबले अलग अनुभव प्रदान करता है. ओप्पो रेनो 5 प्रो और वनप्लस रेनो 5 की तरह ही इस नये फ्लैगशिप फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है.
Oppo Reno 5 5G की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,699 (लगभग 30,400 रुपये) है और Oppo Reno 5 Pro 5G के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 38,300 रुपये) है.
Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन