PM Modi world most popular leader on Facebook : इस साल पिछले एक महीने में दुनिया के नेताओं के फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. दुनियाभर के लोगों ने कोरोना वायरस के अपडेट के लिए अपने-अपने पसंदीदा नेताओं को सोशल मीडिया पर तेजी से फॉलो किया है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद पीएम मोदी, दुनिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसकी जानकरी वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ, Burson Cohn & Wolfe) ने नयी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक’ में दी है.
Also Read: PM Modi ने जिस Aarogya Setu App के बारे में बात की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे ज्यादा लोकिप्रिय नेता बने हुए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति इंटरैक्शन (संवाद) के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं. इस दौरान कोविड-19 महामारी के बीच सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर विश्व नेताओं के फोलावर्स लगातार बढ़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी के निजी पेज पर 4.5 करोड़ लाइक्स हैं.
वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) की नयी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक’ के अनुसार, ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिन्हें करीब 2.7 करोड़ लाइक्स मिले हैं और जॉर्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 1.68 करोड़ लाइक्स हैं.
Also Read: PM मोदी की अपील पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ Aarogya Setu App, जानें कैसे बचाता है कोरोना से
इस साल फरवरी में भारत यात्रा पर आने से पहले ट्रंप ने फेसबुक पर खुद को नंबर वन बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, यह सम्मान की बात है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर वन हैं. नंबर दो भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. वास्तव में मैं दो हफ्तों में भारत की यात्रा पर जाने वाला हूं. इसके लिए उत्साहित हूं.
इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी ने मार्च के महीने में विश्व के नेताओं के 721 फेसबुक पेजों का अध्ययन किया है. शोध में पता चला कि केवल मार्च महीने में पेज लाइक्स में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जो कि पिछले 12 महीने के मुकाबले आधा है. इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे और ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया और इटली की सरकारों के फेसबुक पेज को दोगुना लाइक्स और फॉलोअर्स मिले हैं.
हालांकि ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. नये अध्ययन में पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति संवाद के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. बीते 12 महीने में उनके फेसबुक पेज पर 30.9 करोड़ कमेंट, लाइक्स और शेयर किए गए. उनके बाद इस मामले में ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो का स्थान है. इस मामले में मोदी तीसरे स्थान पर हैं.
चार साल से कराये जा रहे इस अध्ययन में पहली बार विश्व नेताओं के हर फेसबुक पेज के लिए प्रत्येक पोस्ट की वास्तविक पहुंच को शामिल किया गया है. मोदी अपने औसतन 17 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं जो उनकी फेसबुक कम्युनिटी का सिर्फ 3.8 फीसद हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति अपने एक करोड़ प्रशंसकों में से औसतन 9.56 लाख प्रशंसकों और ट्रंप औसतन 8.77 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं.