17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: राखी पर आपकी बहन को पसंद आएंगे ये हाई टेक गिफ्ट, रक्षाबंधन बन जाएगा खास

रक्षा बंधन का शुभ त्योहार नजदीक है, और भाई-बहन अपने उत्साह को रोक नहीं सकते भाइयों और बहनों का यह त्योहार पूर्णिमा के दिन या श्रावण या सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं. हम यहां रक्षाबंधन पर बहन को दिए जाने वाले बेस्ट गिफ्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

जहां एक बेहेन भाई को राखी बांधती हैं तो वहीं इस मौके पर भाई की तरफ से बहन को गिफ्ट देने की परंपरा है. इस दिन को हर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देकर यादगार बना सकते हैं .वहीं बार के रक्षाबंधन को आप भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर यादगार बनाने के बारे में सोच रहे होंगे. हम यहां रक्षाबंधन पर बहन को दिए जाने वाले बेस्ट गिफ्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसे देकर आप अपने रक्षा बंधन के त्यौहार ख़ास बना सकते हैं.

रक्षाबंधन पर हाई टेक गिफ्ट्स देने के लिए आइडिया

यहां कुछ ऐसे ही हाई टेक गिफ्ट्स दिए गए हैं जो आप अपनी बहनों को दे सकते हैं. साथ ही, बहनें भी इन गैजेट्स को अपने प्यारे भाई के लिए खरीद सकती हैं.

स्मार्ट वॉच (Smartwatch)

लोग आजकल एनालॉग घड़ियों की जगह स्मार्टवॉच लेना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रिक है तो यह उसके लिए यह बेहतर तोहफा हो सकता हैं. वहीं स्मार्टवॉच की मदद से आपकी बहन अपनी फिटनेस पर और अच्छे से ध्यान दे सकेगी.

वायरलेस इयरबड्स (Wireless Earbuds)

अगर आपकी बेहेन को म्यूजिक सुना पसंद हैं तो स्मार्टवॉच की तरह ही वायरलेस इयरबड्स को भी काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो लोग वायर वाले इयरफोन को काफी कम उपयोग करने लगे हैं.

स्मार्ट ज्वैलरी (Smart Jewellery)

लड़ियों को अक्सर ज्वैलरी काफी पसंद होते हैं. इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को स्मार्ट ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं. जो उन्हें बेहद पसंद आएंगे.वहीं जब आपकी बहन किसी आपातकालीन स्थिति में इस पेंडेंट के जरिए आपको अलर्ट भेज सकती है और आप उस जगह पर आसानी से पहुंच सकते हैं .

अमेज़न एलेक्सा स्पीकर  (Amazon Alexa Speaker)

अगर आपकी बहन को अगर डांस करना या गाना सुनना बेहद पसंद है तो यह गिफ्ट उनके लिए बेस्ट होगा. इतना ही नहीं अमेजन एलेक्सा से केवल गाने ही. सुन सकते हैं बल्कि यह आपको अन्य कई अपडेट भी देता हैं. वहीं अगर आपकी बहन बोर हो रही हो और उससे कोई बात करने वाला कोई न हो तो वह इससे भी बातें कर सकती हैं.

इंस्टैंट कैमरा (Instant camera)

लड़कियों को फोटो खींचना सचमुच बेहद पसंद होता हैं. लेकिन, कुछ लड़कियां फोटो संझोकर रखना ज्यादा पसंद करती हैं. इंस्टैंट कैमरा इसीलिए है. इनसे जब चाहे तब फोटो खींची जा सकती है. अपनी किताबों, दीवारों या एलबल में लगाने के लिए ये फोटो परफेक्ट होती हैं.

ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker)

अगर आपकी बेहेन को घूमना फिरना और पार्टी करना पसंद हैं तो उसके लिए ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट में लेना सही रहेगा. यह आसानी से फोन में कनेक्ट हो जाता है और किसी भी एक्टिविटी को करने में गाने सुनना अच्छा भी लगता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें