Realme Narzo 10, Vivo V19, POCO F2 Pro, Honor 9X Pro, Realme Narzo 10A : कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) की वजह से स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर इस साल की शुरुआत से ही बुरा असर पड़ा है. साल की शुरुआत में चीन में महामारी फैलने की वजह से स्मार्टफोन कंपनियों को अपने मोबाइल प्रोडक्शन और एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को बंद करना पड़ा था.
इस बीच, धीरे-धीरे देशभर में लॉकडाउन में मिलनेवाली छूट से भी स्मार्टफोन कंपनियां और ई-कॉमर्स साइट्स भी उत्साहित हैं. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के आधार पर को तीन हिस्सों- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा है.
Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize
इनमें ऑरेंज जोन और रेड जोन में पड़नेवाले शहरों, कस्बों और गांवों में कुछ नियमों के साथ कारोबार की छूट दी है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो मोबाइल शॉप और ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से फोन्स की सेल शुरू हो जाएगी.
Also Read: Corona Holiday: 22 मई को गूगल में कोरोना की छुट्टी, अवकाश पर रहेंगे सभी कर्मचारी
इसके अलावा सप्लाई चेन में भी दिक्कतें आयी थी, जिसकी वजह से कई स्मार्टफोन्स के लॉन्च इवेंट्स को आगे बढ़ाना पड़ा. यही नहीं, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट्स को भी रद्द करना पड़ा.
Also Read: भारत में जल्द ही सस्ते Smartphone लॉन्च कर सकती है BlackBerry
बता दें कि हाल ही में काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च के डायरेक्टर नील शाह ने कहा था कि मार्केट जब फिर से खुलेगा, तो लगभग सभी बड़ी कंपनियां घाटे को पूरा करने के लिए पूरा करने के लिए आकर्षक कीमतों और नयी स्ट्रैटजी की मदद ले सकती हैं.
Also Read: JioPhone के जवाब में Airtel लाया दो और सस्ते 4G Smartphone
कोरोना वायरस ने मार्च में भारत में दस्तक दिया, इसके बाद मार्च में लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट को आगे बढ़ाना पड़ी. इनमें Realme Narzo 10 सीरीज, Mi 10, Vivo V19 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
Also Read: 4G Smartphone Under 5000 : इस कंपनी ने लॉन्च किये 3 नये स्मार्टफोन, कीमत Rs 4499 से शुरू
पिछले सप्ताह Xiaomi ने अपने Mi 10 को भारत में लॉन्च किया. इस सप्ताह भी कई स्मार्टफोन्स भारत या ग्लोबली लॉन्च किये जाएंगे.
Also Read: चीन की Xiaomi लायेगी सस्ता हैंडसेट, नाम दिया Desh Ka Smartphone
Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?
Also Read: Corona का असर : iPhone, Android पर नये Emoji के लिए करें 2022 तक इंतजार
Also Read: iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB भारत में बंद, वजह iPhone SE (2020) तो नहीं!
Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट
Also Read: Corona Effect: Apple ने लगायी iPhone की खरीद पर पाबंदी, जानें…