20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme का पहला Smart TV लॉन्च : गूगल असिस्टेंट, क्वॉड स्पीकर से लैस सस्ता स्मार्ट टीवी

Realme TV, Realme Smart TV Specifications, Realme Smart TV Price in India, Realme Smart TV Launched in India, Realme Smart Tv, Realme: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. रियलमी स्मार्ट टीवी के तहत कंपनी ने 43 इंच फुल एचडी और 32 इंच एचडी रेडी मॉडल्स लॉन्च पेश किये हैं. टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपये है.

Realme Smart Android TV Launched, price and specs: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. रियलमी स्मार्ट टीवी के तहत कंपनी ने 43 इंच फुल एचडी और 32 इंच एचडी रेडी मॉडल्स लॉन्च पेश किये हैं. टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपये है.

कंपनी ने बताया यह सर्टिफाइड एंड्रॉयड टीवी है, इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलेगा. यह क्वॉड स्पीकर्स सिस्टम से लैस है, इसमें 24 वॉट डॉल्बी साउंड आउटपुट मिलेगा.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 98 इंच वाला TV, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वेरिएंट में 1920×1080 पिक्सल (फुल एचडी) रिजॉल्यूशन मिलेगा. स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजॉल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं.

Also Read: LG लायी 26 लाख का TV, 8K OLED डिस्प्ले के साथ ये खूबियां भी हैं खास

यह एंड्रॉयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है. इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे. इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Xiaomi ने 12,000 रुपये में लॉन्च किया 43 इंच का स्मार्ट टीवी, जानें सारी खूबियां

रियलमी स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है. यह मीडियाटेक MSD6683 प्रॉसेसर से लैस है. मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविजन के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं. इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डॉल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं. इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 98 इंच वाला TV, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में बाजार में उतारा है. इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपये है, जबकि 43 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 21999 रुपये है. टीवी की पहली सेल 2 जून दोपहर 12PM बजे से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें