12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi 10X, 10X Pro लॉन्च : शाओमी लायी सस्ते और दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

redmi 10x price, redmi 10x pro price, redmi 10x specs, redmi 10x pro specs, new redmi smartphone launched, redmi 5g phone, redmi mobile price features, camera smartphone, latest smartphone: Xiaomi ने हाल ही में चीन में दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं- Redmi 10X और Redmi 10X Pro. बजट कैटेगरी में पेश इन दोनों स्मार्टफोन्स में जहां Redmi 10X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं Redmi 10X Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है.

Redmi 10X, Redmi 10X Pro, Smartphone Launch, Price, Features, Specs: Xiaomi ने हाल ही में चीन में दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं- Redmi 10X और Redmi 10X Pro. बजट कैटेगरी में पेश इन दोनों स्मार्टफोन्स में जहां Redmi 10X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं Redmi 10X Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है.

बात कीमत की करें, तो Redmi 10X के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,599 युआन (लगभग 17,000 रुपये), Redmi 10X के 6GB/128GB वाला वेरिएंट 1,799 युआन (लगभग 19,000 युआन), 8GB/128GB वाला वेरिएंट 2,099 युआन (लगभग 22,000 रुपये), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,399 युआन (लगभग 25,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

दूसरी ओर, Redmi 10X Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2,299 युआन (लगभग 25,000 रुपये) है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 2,599 युआन (लगभग 27,500 रुपये) रखी गई है.

Also Read: 6 कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Realme X50 Pro Player

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों डुअल सिम (नैनो) फोन हैं जिनमें 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 है. दोनों स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किया बजट सेगमेंट का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें खासियत

कैमरे के मोर्चे पर बात करें, तो Redmi 10X के रियर में 48+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. वहीं, Redmi 10X Pro के रियर में 48+8+8+5 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Also Read: Honor 9X Pro: पॉप-अप कैमरा, लिक्विड कूलिंग के साथ आया बजट स्मार्टफोन

Redmi 10X में 4,520mAh की बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Redmi 10X Pro में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप सी पोर्ट और वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac है. दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Also Read: Realme X3 SuperZoom, Realme 6s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Posted By: Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें