25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio का धमाका, 100 मिनट की कॉलिंग और SMS मिल रहा मुफ्त

Reliance Jio offers 100 minutes of calls and 100 sms free for jiophone users amidst coronavirus lockdown : कोरोना वायरस संकट (Coronavirus crisis) की वजह से इन दिनों देश लॉकडाउन (lockdown) के दौर से गुजर रहा है. इस बीच जियो (reliance jio) अपने यूजर्स के लिए खास सुविधाएं लेकर आया है.

Reliance Jio offers 100 minutes Calling and 100 SMS Free for JioPhone Users amidst coronavirus lockdown : कोरोना वायरस संकट (Coronavirus crisis) की वजह से इन दिनों देश लॉकडाउन (lockdown) के दौर से गुजर रहा है. देश के आम लोग घरों में बंद हैं, वहीं दवा और राशन की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में कई मोबाइल उपभोक्ता (mobile phone users) ऐसे हैं जो रिचार्ज नहीं करा पा रहे.

इन मुश्किलों के मद्देनजर टेलिकॉम कंपनियां (telecom companies) ग्राहकों को अलग-अलग तरह की सुविधाएं दे रही हैं. एयरटेल (airtel) और बीएसएनएल (BSNL) ने ग्राहकों के लिए इनकमिंग कॉल फ्री (free incoming calls) कर दी है, वहीं जियो (reliance jio) भी अपने यूजर्स के लिए खास सुविधाएं लेकर आया है.

रिलायंस जियो का यह खास ऑफर (reliance jio special offer) जियोफोन यूजर्स (jiophone users) के लिए है. कंपनी ने जियोफोन (jiophone) यूजर्स को 17 अप्रैल 2020 तक कॉलिंग के लिए मुफ्त 100 मिनट (free calling minutes) और 100 एसएमएस (free SMS) की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके अलावा, जियोफोन यूजर्स को प्लान की वैलिडिटी (jiophone validity) खत्म हो जाने के बाद भी इनकमिंग कॉल (free incoming calls validity) की सुविधा मिलती रहेगी.

बताते चलें कि हाल ही में रिलायंस जियो (reliance jio) ने ATM से रिचार्ज करने की सुविधा का ऐलान किया था. यूजर्स को यह स्पेशल सर्विस (special service) देने के लिए जियो ने 9 बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है.

कंपनी ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन (coronavirus lockdown) के बीच यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज (mobile phone recharge) कराने हो रही परेशानी के चलते लिया है. इसके अलावा जियो यूजर्स UPI, एसएमएस (SMS) और कॉल (call) के जरिये भी रिचार्ज करा सकते हैं.

बताते चलें कि कोरोना वायरस के फैलाव (coronavirus outbreak) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन (21 day lockdown) की घोषणा की है. इस बीच केंद्र सरकार (central government) ने सोमवार को चेतावनी (warning) देते हुए कहा है कि इस समय एक भी चूक, एक भी लापरवाही देश के लिए भारी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें