Renault Rafale Global Debut: फ्रांस की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपने अगले कूपे बेस्ड एसयूवी के नाम से पर्दा उठा दिया है. जारी किये गए एक प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि इस एसयूवी का नाम Rafale (राफेल) रखा गया है. Rafale के बारे में हम सभी जानते ही हैं. यह एक काफी प्रसिद्द फाइटर जेट का नाम है. राफेल नाम रखे जाने के पीछे कारण देते हुए कंपनी ने बताया कि यह नाम 1930 के दशक में एक विमान इंजन मैन्युफैक्चरर के रूप में कंपनी के इतिहास को श्रद्धांजलि देता है. बता दें 1930 के दशक में यह कंपनी कार, एयरक्राफ्ट और ट्रेंस के लिए कम्बशन इंजन बनाने के लिए जानी जाती थी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी 18 जून को इस SUV को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.
नई हाई-एंड एसयूवी CMF-CD प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और ई-टेक हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित रेनो के लाइन-अप मॉडल को पूरा करती है. कंपनी के अनुसार, यह कैडरॉन राफेल की खासियतों को हार्नेस करेगा. यह यह D सेगमेंट की SUV होगी और इसकी लंबाई 4600mm तक होने की उम्मीद है. राफेल को लेकर कंपनी कई तरह के दावे कर रही है. लेकिन, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह एसयूवी कंपनी के दावों पर खरा उतरती है या नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो राफेल में पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसमें आपको एक 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 130hp की मैक्स पावर और 205Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कार को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन, CMF-CD प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसे हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है.