21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

samsung galaxy tab s6 lite, samsung galaxy tab s6 lite launch, samsung galaxy tab s6 lite price, samsung galaxy tab s6 lite specs: सैमसंग ने भारत में अपना नया टैब गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट (Samsung Galaxy Tab S6 Lite) लॉन्च कर दिया है. इसके साथ एस पेन स्टाइलस (S Pen) भी दिया गया है.

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Launch: सैमसंग ने भारत में अपना नया टैब गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट (Samsung Galaxy Tab S6 Lite) लॉन्च कर दिया है. इसके साथ एस पेन स्टाइलस (S Pen) भी दिया गया है.

Galaxy Tab S6 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 10.4 इंच की डब्ल्यूएक्सजीए डिस्प्ले दी गई है. डिजाइन की बात करें तो मेटल युनिबॉडी डिजाइन है. रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग के इस नये टैब में डिस्प्ले में पतले बेजल्स दिये गए हैं और इसका वजन 467 ग्राम है. इस टैब की बैटरी 7,040mAh की है.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A सीरीज का नया स्मार्टफोन, यहांं जानें कीमत और सारे फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट तीन कलर वेरिएंट्स – ऑक्सफोर्ड ग्रे, अंगोरा ब्लू और शिफॉन पिंक में उपलब्ध होगा. यह टैब एलटीई और वाइफाइ दोनों मॉडल्स में मिलेगा.

Samsung Galaxy Tab S6 Lite के 4GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. यह एलटीई वेरिएंट की कीमत है यानी आप इसमें सिम लगा कर इंटरनेट चला सकेंगे. दूसरा वेरिएंट वाइफाइ वाला है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किये दो सस्ते स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Galaxy Tab S6 Lite की प्री बुकिंग 16 जून से और सेल 17 जून से शुरू होगी. प्री बुकिंग कराने पर कस्टमर्स 11,900 रुपये कीमत वाले Galaxy Buds+ को 2900 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके साथ ही, 4,999 रुपये कीमत का गैलेक्सी टैब एस6 लाइट बुक कवर (Galaxy Tab S6 Lite Book Cover) सिर्फ 2,999 रुपये में ही खरीद जा सकेगा.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें