Skoda Kushaq Anniversary Edition: स्कोडा ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने Kushaq को लॉन्च किया है. Skoda के तरफ से यह एक काफी सफल कार रही. लोगों ने इस कार को खूब पसंद किया. जानकारी के लिए बता दें Global NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार ने 5 स्टार रेटिंग हासिल किया है. हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार को Anniversary Edition में लॉन्च किया है. अगर आप Kushaq के एनिवर्सरी एडिशन को खरीदने का मन बना चौके हैं तो इस स्टोर में हम आपको बताएंगे की यह कार अपने ऑनगोइंग मॉडल से कितनी अलग है और इसमें आपको क्या कुछ नया और खास मिलने वाला है.
इस कार में आपको 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 115bhp की पावर और 175nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है. वहीं इस कार में आपको दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह इंजन 150bhp की पावर और 250nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को भी कंपनी ने 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.
Skoda Kushaq के फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने अभी भी ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कंपनी ने इसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया है. इस कार में छोटे-मोटे बदलाव किये गए हैंऔर बदलाव सामने से दिखाई देते हैं, इस कार में किये गए बदलावों की बात करें तो कंपनी ने इसके एक्सटीरियर से ज्यादा बदलाव नहीं किया है. आपको सिर्फ इसके C पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर Anniversary Edition की बैजिंग दी गयी है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया है. इस कार में मिलने वाले कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay- Android Auto सपोर्ट, ESC, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Skoda Kushaq Anniversary Edition 4 वेरिएंट्स में पेश की गयी है. इसमें स्टाइल 1.0 TSI मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.59 लाख रुपये, स्टाइल 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.29 लाख रुपये, स्टाइल 1.5 TSI मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 17.49 लाख रुपये और स्टाइल 1.5 TSI DCT ट्रांसमिशन की कीमत 19.09 लाख रुपये रखी गयी है.