24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

QR Code और UPI भूल जाइए ! अब Smart Ring से कर सकेंगे कहीं भी Payment

New Technology - केरल के एक स्टार्टअप Acemoney ने स्मार्ट रिंग में स्मार्टफोन और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के फीचर्स से लोड किया है. एनएफसी (NFC) यानी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (Near Field Communication) तकनीक से लैस यह छोटी-सी डिवाइस यूजर्स को अपनी उंगलियों के इशारे से लेनदेन करने की सहूलियत देती है.

Smart Ring Digital Payment Technology: अब तक तो आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड और यूपीआई से पेमेंट करने की आदत हो ही चुकी होगी. अब समय आ रहा है स्मार्ट रिंग से पेमेंट करने का. यूरोपीय देशों में यह ट्रेंड धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. लोग दुकान और शोरूम में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से नहीं, बल्कि स्मार्ट रिंग के जरिये मजे से पेमेंट कर रहे हैं. इस छोटी-सी स्मार्ट रिंग की खूबियां आपको दंग कर सकती हैं. अच्छी बात यह है कि यह तकनीक भारत आ गई है. आइए जानें-

Smart Ring with NFC technology

NFC तकनीक वाली Smart Ring

केरल स्थित कोच्चि के एक स्टार्टअप ‘एसमनी’ (Acemoney) ने स्मार्ट रिंग में स्मार्टफोन और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के फीचर्स से लोड किया है. एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC, Near Field Communication) तकनीक से लैस यह छोटी-सी डिवाइस यूजर्स को अपनी उंगलियों के इशारे से लेनदेन करने की सहूलियत देती है. आपको बता दें कि एनएफसी तकनीक की मदद से स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइसेज को एक दूसरे से स्पर्श करके, या करीब लाकर रेडियो संचार स्थापित किया जा सकता है.

Also Read: VIDEO: भारतीय सेना ने 4 हफ्तों में खड़े कर दिये 3D प्रिंटेड 2 घर, जानिए क्या है यह तकनीक
What is the concept of Acemoney smart ring?

Acemoney स्मार्ट रिंग का कंसेप्ट क्या है?

तिरुवनंतपुरम में केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) के एक स्टार्टअप कॉन्क्लेव में एसमनी (Acemoney) नाम के स्टार्टअप ने हाल ही में अपनी स्मार्ट रिंग को पेश किया. इस रिंग की पेशकश करते हुए एसमनी ने कहा कि रिंग का कंसेप्ट बहुत सिंपल है. इसका मकसद एनएफसी (NFC) के जरिये यूजर्स को कार्ड, वॉलेट या फोन नहीं होने पर भी लेनदेन करने में सक्षम बनाना है. साथ ही, इस रिंग को खास तौर पर उस समय और जगह के लिए डिजाइन किया गया है, जब या जहां कोई व्यक्ति अपना फोन या एटीएम कार्ड नहीं ले जा सकता या ले जाना भूल जाए. जैसे- जॉगिंग, बीच या स्विमिंग पूल.

Smart Features of Acemoney Smart Ring

Acemoney स्मार्ट रिंग की स्मार्ट खूबियां

एसमनी रिंग जिरकोनिया सेरेमिक से बनी है. यह हाइपोएलर्जेनिक है, यानी इसे पहनने पर किसी तरह की एलर्जी नहीं होगी. यह स्क्रैच रेजिस्टेंट या खरोंच प्रतिरोधी है. इन खूबियों के साथ ही यह वाटरप्रूफ भी है. ऐसे में आप इसे हर मौसम में पहन सकते हैं. यह रिंग एनएफसी-सक्षम है. इस वजह से यह ब्लूटूथ कनेक्शन पर निर्भर नहीं है. सबसे खास बात यह है कि इस रिंग में बैटरी या कोई चार्जिंग कंपोनेंट नहीं दिया गया है, यानी इसे चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में आपको इसका चार्जर साथ ले जाने की जरूरत नहीं है.

Hand gesture is enough at the payment terminal

पेमेंट टर्मिनल पर हाथ का इशारा ही काफी

एनएफसी तकनीक से लैस इस स्मार्ट रिंग को एनेबल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन पर एसमनी ऐप डाउनलोड करना होता है. इसके बाद अपने डिजिटल वॉलेट में पेमेंट के लिए पैसा ऐड करना होगा. इसके बाद ऐप पर अपनी रिंग में फंड ट्रांसफर करने के लिए कॉन्टैक्टलेस को एनेबल करना होता है. यह काम करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए अपना फोन साथ ले जाने की जरूरत नहीं है. इस रिंग का इस्तेमाल करते समय पेमेंट के लिए पेमेंट टर्मिनल पर हाथ का इशारा ही काफी है. इसके बाद एक बीप की आवाज आती है और पेमेंट कंफर्म हो जाता है.

Also Read: Amazon लाया नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम, बस हाथ का इशारा होगा काफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें