नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठाने से पहले उसका पहली बार टीजर जारी किया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऑटोमेकर्स आगामी 14 सितंबर को नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ ही नेक्सन इ्रवी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डीलरशिप पर अपडेटेड एसयूवी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. डिजाइन और फीचर्स के मामले में नेक्सन फेसलिफ्ट अंदर और बाहर दोनों जगह कई बदलावों के साथ आएगी। यह काफी कुछ कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी.
डिजाइन
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि इसका लुक कैसा होगा. नई नेक्सन ईवी का डिज़ाइन पिछले साल कार निर्माता द्वारा प्रदर्शित कर्व कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहन से प्रेरित है. इसके अलावा, हैरियर ईवी के डिजाइन से भी इसे प्रभावित होने के संकेत हैं. स्पाई शॉट्स से यह स्पष्ट है कि नेक्सन और नेक्सन ईवी स्प्लिट एलईडी हेडलाइट यूनिट्स के नए सेट के साथ-साथ नए एलईडी डीआरएल डिजाइन के साथ आएंगे, जो स्पोर्टी दिखते हैं. सामने की तरफ अन्य बदलावों में एक नया ग्रिल और बम्पर शामिल है. उम्मीद है कि नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पर ग्रिल एक बंद इकाई होगी. टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले एलईडी टेललाइट्स के अलावा नए बंपर भी मिलेंगे. किनारों पर इलेक्ट्रिक एसयूवी नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स के सेट पर खड़ी होगी.
इंटीरियर
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट और इसके आईसीई मॉडल के इंटीरियर को भी फ्रेश एलीमेंट्स के साथ काफी हद तक अपडेट किया जाएगा. सबसे बड़ा बदलाव सेंटर में नया 10.25 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले होने वाला है. यह नेक्सन एसयूवी की वर्तमान जेनरेशन में पेश किए गए 7-इंच डिस्प्ले से बड़ा है. डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है. अंदर अपेक्षित अन्य प्रमुख बदलावों में एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नया अपहोलस्ट्री शामिल है. अब अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में मानक के रूप में छह एयरबैग, दोनों छोर पर 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर की पेशकश की उम्मीद है.
Also Read: नेक्सन फेसलिफ्ट का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स, आपकी क्या है उम्मीद
फीचर्स
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में पहली बार 360 डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है. एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिल सकता है. इसमें मौजूदा मॉडल वाले ज्यादातर पुराने फीचर्स मिलते रहेंगे. इनमें नई लेदरेट सीटें शामिल हैं, जिनमें वेंटिलेशन, वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जर और कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे.
इंजन
टाटा मोटर्स को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर अपना विश्वास बनाए रखने की उम्मीद है. यह 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टाटा मोटर्स मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन विकल्प पेश करने की संभावना है.