21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TATA की EVs की मांग बढ़ी, छोटे शहरों से आ रही है ढेर सारी डिमांड, सेल्स के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर

Tata's demand for EVs increased कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और वह आगे चलकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की स्थापना पर विचार कर रही है.

टाटा मोटर्स अपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टियर-दो और टियर-तीन शहरों में बिक्री बुनियादी ढांचे का विस्तार करने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इन स्थानों से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है.

पहली तिमाही में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन बिके 

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और वह आगे चलकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की स्थापना पर विचार कर रही है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों के साथ एक बातचीत में कहा कि ईवी की मांग अब देश के शीर्ष 20 शहरों से आगे बढ़ रही है.

EVs की बिक्री कई हिस्से में बढ़ी 

उन्होंने कहा, ”अब इसकी मांग देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रही है… यह एक अच्छा संकेत है कि यहां से ईवी की बिक्री किस तरह बढ़ेगी.” चंद्रा ने कहा कि टियागो ईवी की पेशकश के साथ अब इसक बाजार में बदलाव आया है.

टियागो ईवी की 49 प्रतिशत से अधिक बिक्री

उन्होंने कहा कि टियागो ईवी की 49 प्रतिशत से अधिक बिक्री अब शीर्ष 20 शहरों के अलावा अन्य शहरों से हो रही है. चंद्रा ने कहा, ”इसलिए, हमने उन छोटे शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार शुरू किया है. इन शहरों में विस्तार करने के साथ ही हम सेवा क्षमता का निर्माण भी कर रहे हैं. साथ ही उन सर्विस स्टेशनों के लिए इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ईवी शोरूम को मौजूदा बिक्री आउटलेट से अलग करने पर विचार कर सकती है

Also Read: Explainer: पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी से कैसे बचें? कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें