21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To : शंघाई में 40 सेकंड में दनादन एक इलेक्ट्रिक कार बना रही टेस्ला, जानें कैसे

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला इंक दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है. टेस्ला पेट्रोल-डीजल इंजन की कार बनाने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों का भी निर्माण करती है. वर्ष 2022 में कंपनी 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वाहन बाजार में अग्रणी रही है.

नई दिल्ली : आपको जब जोर की भूख लगी होती है, तो क्या करते हैं? चट एक मिनट में मैगी का पैकेट खोलते हैं और पांच मिनट में पकाकर खा लेते हैं, यही करते हैं न? अच्छा, अब आप बताइए कि एक कार कितनी देर में बनाई जा सकती है? शायद इसका उत्तर हमारे-आपके पास नहीं है, क्योंकि इसके जवाब में आप कहेंगे कि इसका जवाब कार बनाने वाले से या फिर गूगल बाबा से पूछ लीजिए. लेकिन, हम आपको बता दें कि अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला महज 40 सेकंड में एक कार बना रही है. और, चौंकाने वाली बात यह है कि वह यह काम अमेरिका में बैठकर नहीं कर रही है, बल्कि चीन के शंघाई में बनी गीगाफैक्ट्री से कर रही है. है न चौंकाने वाली बात? तो फिर आइए जानते हैं कि वह इस काम को कैसे करती है?

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक का बनाने वाली फैक्ट्री है शंघाई का गीगाप्लांट

बताते चलें कि अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला इंक दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है. टेस्ला पेट्रोल-डीजल इंजन की कार बनाने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों का भी निर्माण करती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में कंपनी 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वाहन बाजार में अग्रणी रही है. इस समय टेस्ला चीन के शंघाई के गीगाफैक्ट्री से इलेक्ट्रिक कारों के दनादन प्रोडक्शन की वजह से काफी चर्चा में है. शंघाई के जिस प्लांट से वह दनादन इलेक्ट्रिक कार बना रही है, वह दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. हाल में प्लांट में गाड़ियों को बनाने के एक वीडियो ने सबको चौंका दिया है. इस प्लांट में कारों को बनाने की रफ्तार आपकी सोच से भी ज्यादा तेज है.

हरेक 40 सेंकड में एक कार तैयार कर रही है टेस्ला

टेस्ला की शंघाई की गीगाफैक्ट्री अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता के लिए प्रमुख विनिर्माण सुविधाओं में से एक रही है. यह मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री हर 40 सेकंड में एक कार तैयार कर रही है, जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो से पता चलता है कि टेस्ला शंघाई के इस गीगाप्लांट से हर 40 सेकंड में एक नया मॉडल 3 या मॉडल Y पेश करती है. इससे उत्पादन सुविधा में टेस्ला की विनिर्माण प्रक्रिया के व्यापक पैमाने और दक्षता का पता चलता है, जो टेस्ला के एशियाई बाजारों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोपीय देशों के लिए भी विनिर्माण केंद्र के रूप में कार्य करती है.

कार बनाने में फोर्ड को भी छोड़ा पीछे

टेस्ला ने शंघाई के इस गीगाप्लांट से हर 40 सेकंड में एक कार बनाकर उल्लेखनीय मैन्युफैक्चरिंग स्पीड के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी फोर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने इस साल जनवरी में दावा किया था कि मिशिगन में उसका डियरबॉर्न ट्रक प्लांट हर 49 सेकंड में एक F-150 पिकअप ट्रक तैयार कर सकता है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो दर्शकों को शंघाई के गीगाप्लांट के अंदर की झलक दिखाता है, जो अमेरिका के बाहर टेस्ला की पहली गीगाफैक्ट्री है. वीडियो के एक फ्रेम में, टेस्ला कर्मचारी बताता है कि विनिर्माण दक्षता में सुधार के लिए एक ही स्टेशन पर दर्जनों रोबोटिक हथियार एक साथ कैसे काम करते हैं. एक अन्य क्लिप में वह कर्मचारी बताता है कि कैसे डबल-स्टैक्ड वर्कशॉप कुशल तरीके से उत्पादन लाइनों की व्यवस्था करती हैं.

शंघाई में लोकप्रिय मॉडल मॉडल 3 और मॉडल वाई बनाती है टेस्ला

चीन के शंघाई शहर मे बने दुनिया के सबसे बड़े वाहन बनाने वाले गीगाप्लांट में टेस्ला फिलहाल अपने दो सबसे लोकप्रिय मॉडल मॉडल 3 और मॉडल वाई बनाती है, जो अमेरिकी कार निर्माता कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक हैं. टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने पिछली कुछ तिमाहियों में उत्पादन पैमाने को बढ़ाने पर काफी जोर दिया है और हर 40 सेकंड में एक कार को लॉन्च करना उस रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ईवी निर्माता ने अपनी पहली और दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट में खुलासा किया है कि शंघाई का गीगाप्लांट लगातार कई महीनों से अधिकतम क्षमता पर चल रहा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि उसे अब चीन में उत्पादन बढ़ाने की जरूरत महसूस नहीं होती है.

Also Read: टेस्ला को टक्कर : अमेरिका में सात ऑटो कंपनियों ने लॉन्च किया ईवी चार्जिंग नेटवर्क

रोबोट के जरिए हर 40 सेकंड में एक बार बनाती है टेस्ला

टेस्ला एशिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक इन्फ्लूएंसर द्वारा गीगाफैक्ट्री विजिट को दिखाया गया है. इस वीडियो के अनुसार, टेस्ला इस गीगाप्लांट में हर 40 मिनट में एक मॉडल Y कार तैयार कर रही है. कंपनी उत्पादन की यह रफ्तार रोबोट्स और अपने कार्यकुशल वर्कफोर्स की बदौलत हासिल करती है. टेस्ला की गीगाफैक्ट्री सबसे अधिक प्रोडक्टिव प्लांट है. यहां 20,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स और कार इंजीनियर काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें