20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 सस्ता रखने के लिए Apple ने अपनाया यह फॉर्मूला

iPhone 12, apple, iPhone 12 launching date, iPhone price, iPhone cost: Apple अपना बहुप्रतीक्षित iPhone 12 इसी साल लॉन्च होना है और इसे लेकर कई तरह की चर्चा है. 2020 में नया iPhone 12 लाइनअप लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसकी कीमत कम रखने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो नया iPhone 12 पिछले साल लॉन्च iPhone 11 से सस्ता होगा.

iPhone 12, Apple, iPhone 12 launching date, iPhone price, iPhone cost, iPhone 12 price, iPhone update: Apple अपना बहुप्रतीक्षित iPhone 12 इसी साल लॉन्च होना है और इसे लेकर कई तरह की चर्चा है. 2020 में नया iPhone 12 लाइनअप लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसकी कीमत कम रखने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो नया iPhone 12 पिछले साल लॉन्च iPhone 11 से सस्ता होगा.

हालांकि, कीमत में इस तरह की कटौती करने के लिए कंपनी कई स्तर पर फीचर्स के साथ समझौता भी करेगी. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ऐपल सस्ते पार्ट्स इस्तेमाल करने वाला है और iPhone 12 5G में सस्ती बैटरी एक नयी टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल करेगा.

खबर है कि ऐपल नुकसान की भरपाई करने के लिए बैटरी बोर्ड जैसे कुछ मामूली चीजों की कॉस्ट में कटौती करने पर विचार कर रही है. ऐपल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, सब-6 गीगाहर्ट्ज 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) को अपनाने से ऐपल की कॉस्ट में 5600 से 6300 रुपये तक का इजाफा हो रहा है. जबकि मिलीमीटर वेव टेक्नोलॉजी का खर्च 9300 से 10100 रुपये तक का बैठ रहा है. मैक रूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में इस बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी दूसरे किसी भी कम्पोनेंट पर लागत में कटौती करना चाह रही है.

Also Read: iPhone 12 होगा मेड इन इंडिया, जानिए कब होगा भारत में लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आयी है कि कंपनी iPhone 12 के लिए एक हाइब्रिड हार्ड और सॉफ्ट बैटरी बोर्ड (Soft Battery Board) पर बात कर रही है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत आईफोन 11 (iPhone 11) सीरीज में इस्तेमाल किये गए पार्ट्स से 40-50 प्रतिशत तक सस्ता पड़ेगा. कुओ का मानना है कि बैटरी बोर्ड में सप्लायर को कीमत में भारी कटौती देखने को मिल सकती है. कंपनी इस क्षेत्र में हल्के-फुल्के लेयर्स के साथ कुछ साधारण और छोटे डिजाइन देने का प्लान बना रही है.

कुओ का कहना है कि साल 2021 में आने वाले आईफोन 12 के अगले कई स्मार्टफोन पर भी यह क्रम जारी रहेगा. इनके लिए भी एक सॉफ्ट बोर्ड डिजाइन को ही अपनाया जाएगा. जिससे iPhone 12 के बोर्ड की कीमत की तुलना में एक्स्ट्रा 30-40 प्रतिशत तक की कमी आयेगी.

बताते चलें कि एक और रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल अपना लेटेस्ट iPhone 12 लाइनअप भारत में मैन्युफैक्चर करेगा. कंपनी iPhone का मेड इन इंडिया मॉडल अपने बेंगलुरु के प्लांट में तैयार करेगी और इसकी सेल अगले साल शुरू हो सकती है. भारत में फोन का प्रोडक्शन होने के चलते नये डिवाइस की कीमत भी कम हो सकती है. भारत में नये डिवाइस का प्रोडक्शन अक्तूबर, 2020 से शुरू हो सकता है.

Also Read: Apple iPhone 12: लॉन्च से पहले कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन के डीटेल्स लीक; नये आइफोन में यह होगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें