20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix और गूगल मीट ज्यादा पॉपुलर हुआ मोदी सरकार का आरोग्य सेतु ऐप, बनाया यह कीर्तिमान

aarogya setu app in top 10 downloaded apps worldwide, aarogya setu app, Sensor Tower, Covid 19 Tracking App, top downloaded apps list, Most Downloaded Apps Worldwide: भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा कोरोना वायरस के महासंकट में लोगों को जागरूक करने और इस महामारी से बचाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया गया था. डाउनलोड के मामले में आरोग्य सेतु ऐप ने शुरुआत में ही एक नया रिकॉर्ड बनाया था. लॉन्च के 13 दिनों में ही इस ऐप को 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड​ किया और इसके साथ ही इतने कम दिनों सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला यह दुनिया का पहला ऐप बन गया. अभी तक इस ऐप को 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. अब ताजा खबर यह है कि आरोग्य सेतु ऐप दुनिया के टॉप 10 डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट में शुमार हो गया है.

भारत सरकार (Modi Sarkar) के नीति आयोग द्वारा कोरोना वायरस के महासंकट में लोगों को जागरूक करने और इस महामारी से बचाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya setu App) को लॉन्च किया गया था. डाउनलोड के मामले में आरोग्य सेतु ऐप ने शुरुआत में ही एक नया रिकॉर्ड बनाया था. लॉन्च के 13 दिनों में ही इस ऐप को 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड​ किया और इसके साथ ही इतने कम दिनों सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला यह दुनिया का पहला ऐप बन गया. अभी तक इस ऐप को 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. अब ताजा खबर यह है कि आरोग्य सेतु ऐप दुनिया के टॉप 10 डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट में शुमार हो गया है.

जी हां, ओग्य सेतु ऐप दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है. सेंसर टावर ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि अप्रैल 2020 में दुनिया भर की टॉप 10 डाउनलोडेड ऐप्स की लिस्ट में आरोग्य सेतु ऐप 7वें पायदान पर पहुंच गया है और इसने गूगल मीट और नेटफ्लिक्स जैसे अन्य पॉपुलर ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है.

Undefined
Netflix और गूगल मीट ज्यादा पॉपुलर हुआ मोदी सरकार का आरोग्य सेतु ऐप, बनाया यह कीर्तिमान 2

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील करते रहे हैं. यही नहीं, हाल ही में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में सरकारी और निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य किया था. इसके अलावा, खबर यह भी है कि सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों से उनके हैंडसेट्स में आरोग्य सेतु एप्प प्री-इंस्टॉल करने को भी कहा है. बताते चलें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉयड और आइओएस प्लैटफॉर्म के लिए लॉन्च किया था.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

यह ऐप कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार और जनता की मदद कर रहा है. यह एक कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप है, जिसमें लोकेशन डाटा और ब्लूटूथ के जरिये यूजर को यह बताया जाता है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में 6 फीट के दायरे में आया है या नहीं. यह जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए यह ऐप कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के डाटाबेस को चेक करता है.

कोरोना वायरस टेस्ट अगर किसी व्यक्ति का पॉजिटिव आया है और आप उसके संपर्क में आये हैं तो यह आपके डाटा को सरकार के साथ शेयर करता है, ताकि संक्रमित व्यक्ति का जल्द से जल्द इलाज शुरू हो सके. इस ऐप में यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है और इसीलिए डाटा को किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं किया गया है.

Also Read: Aarogya Setu Hacked? हैकर ने बताया- सेना, संसद और PMO में कितने लोग कोरोना संक्रमित

आरोग्य सेतु ऐप में और भी कई फीचर्स दिये गए हैं. इस ऐप में चैटबॉट की मदद से आप कोरोना वायरस के लक्षण को पहचान सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप हेल्थ मिनिस्ट्री के अपडेट्स और भारत के हर राज्य के कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर की लिस्ट भी आती है, ताकि यूजर्स को इस महामारी से निबटने में सहूलियत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें