TVS Apache RTR 160 and 180 Launched: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए मोटरसाइकिल मॉडल Apache का 2022 मॉडल बाजार में उतारा है. इन नये मॉडल्स को कई तरह के नये फीचर्स के साथ ‘अपग्रेड’ किया गया है. 160cc इंजन वाली मोटरसाइकिल की कीमत 1.17 लाख रुपये है जबकि, 180cc इंजन वाली बाइक का दाम 1.30 लाख रुपये रखी गयी है. अगर आप इन बाइक्स को लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी में हम इन दोनों ही बाइक्स से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.
नयी TVS Apache RTR 160 पहले की तुलना में अब ज्यादा पावर प्रोड्यूस करती है. पहले इस बाइक का इंजन 15.31bhp की पावर जेनरेट करता था जबकि, इसका नया इंजन अब 16bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. बता दें इसका 180cc इंजन भी पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल हुआ है. पहले इसका इंजन 16.56bhp की पावर जेनरेट करता था जबकि, अब इसका इंजन 17bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने 160cc के वजन में 2 किलोग्राम की कमी की है और Apache के 180cc मॉडल के वजन में 1 किलोग्राम की कमी की है.
इस बार TVS ने इन दोनों ही बाइक्स में ढेर सारे फीचर्स दिए हैं. इन बाइक्स में अब राइडिंग मोड्स, ड्यूल चैनल ABS, स्लिपर क्लच, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, TVS SmartXonnect सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, रेस टेलीमेट्री, कॉल नोटिफिकेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लैप टाइमर और क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया है. अगर आप TVS RTR 160 लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करीब 1,18,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे वहीं अगर इस बाइक के 180cc मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत करीब 1,30,000 रुपये रखी गयी है.