26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter ने गलत जानकारी की पहचान के लिए जारी किये नये लेबल

Twitter, Misinformation, Label: ट्विटर यूजर्स को अब गलत एवं भ्रामक ट्वीट पर चेतावनी वाला लेबल नजर आयेगा. सोशल मीडिया मंच को अधिक प्रभावी तथा कम भ्रामक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस चेतावनी लेबल पर कंपनी जुलाई से काम कर रही थी.

Twitter, Misinformation, Label: ट्विटर यूजर्स को अब गलत एवं भ्रामक ट्वीट पर चेतावनी वाला लेबल नजर आयेगा. सोशल मीडिया मंच को अधिक प्रभावी तथा कम भ्रामक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस चेतावनी लेबल पर कंपनी जुलाई से काम कर रही थी.

2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले और बाद में चुनाव संबंधी गलत सूचना देने वाले लेबल को अपडेट कर उन्हें बनाया गया है. लोगों को झूठ फैलाने से रोकने के लिए पर्याप्त ना होने को लेकर उन लेबल की आलोचना की गई थी.

Also Read: Twitter पर अब दिखेंगे हाई-क्वालिटी वीडियोज, कंपनी ने की यह तैयारी

इन नये चेतावनी लेबल को मंगलवार को दुनियाभर में जारी किया गया, जिसका लक्ष्य गलत जानकारियों की आसान पहचान सुनिश्चित करना है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लेबल यूजर्स के लिए मददगार हो सकते हैं, साथ ही वे सोशल मीडिया मंच को कंटेंट मॉडरेशन के अधिक मुश्किल काम आसान कर देंगे. इसका मतलब यह तय करना कि साजिश और झूठ फैलाने वाले पोस्ट, फोटो और वीडियो को हटाया जाए या नहीं.

ट्विटर केवल तीन तरह की गलत जानकारियों पर लेबल अंकित करता है, तथ्य तोड़-मोड़कर पेश करने वाली पोस्ट, जैसे किसी वीडियो तथा ऑडियो के साथ जानबूझकर ऐसे छेड़छाड़ की जाए कि वे वास्तविक दुनिया के लिए नुकसानदायक हो, चुनाव या मतदान संबंधी गलत जानकारी और कोविड-19 से जुड़ी गलत एवं भ्रामक जानकारियां.

Also Read: Twitter के प्रतिद्वंद्वी Koo ऐप का यूजरबेस पहुंचा 1.5 करोड़ के करीब, ये है आगे का प्लान

अपडेट डिजाइन में ऑरेंज लेबल और रेड लेबल को शामिल किया गया है, ताकि वे पहले वाले लेबल से अधिक कारगर साबित हों. पहले लेबल का रंग नीला था, जो ट्विटर के रंग से मेल खाता है. ट्विटर ने कहा कि टेस्ट्स में सामने आया कि यदि रंग एकदम से आंखों को आकर्षित करने वाला हो, तो यह लोगों को वास्तविक ट्वीट की पहचान करा सकता है.

कंपनी ने कहा कि इन लेबल पर क्लिक कर जानकारी पड़ने की दर में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यानी अधिक लोगों ने नये लेबल का इस्तेमाल कर गलत एवं भ्रामक ट्वीट के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की.

कंपनी के अनुसार, भ्रामक ट्वीट पर ऑरेंज लेबल और गंभीर रूप से गलत जानकारी देने वाले ट्वीट, जैसे कि टीके लगाने से ऑटिज्म होने का दावा करने जैसी जानिकारियां देने वाले ट्वीट पर रेड लेबल अंकित किया जाएगा. रेड लेबल वाले ट्वीट का जवाब देना, या उसे लाइक एवं रिट्वीट करना संभव नहीं होगा.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Twitter यूजर्स को जल्द मिलेगा Upvote और Downvote बटन, एक्सपीरिएंस होगा मजेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें