17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर आया नया फीचर, अब बोलकर भी कर सकेंगे Tweet

twitter launch new voice tweet feature, ios, twitter new feature, voice tweet, twitter voice tweet feature, new feature: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम है- वॉइस ट्वीट फीचर (Voice Tweet Feature). इसकी खासियत यह है कि यूजर्स इसके जरिये अपनी आवाज रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकेंगे. इस ऑडियो ट्वीट की अधिकतम लंबाई 140 सेकेंड होगी.

Twitter Voice Tweet Feature: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम है- वॉइस ट्वीट फीचर (Voice Tweet Feature). इसकी खासियत यह है कि यूजर्स इसके जरिये अपनी आवाज रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकेंगे. इस ऑडियो ट्वीट की अधिकतम लंबाई 140 सेकेंड होगी.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि जीआइएफ, वीडियो के जरिये यूजर्स अपने व्यक्तित्व और स्वभाव को ट्वीट्स में जोड़ते हैं. कई बार 280 कैरेक्टर्स काफी नहीं होते और ट्वीट का भाव कहीं खो जाता है. इसलिए आज से हम नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं जिसमें ट्विटर इस्तेमाल करने के तरीक में मानवीय टच आ जाएगा, यह आपकी आवाज की वजह से होगा.

कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने वॉयस फीचर को फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया है. यूजर्स 140 सेकेंड तक की वॉयस रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकते हैं. इसके अलावा इस ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करता है.

Also Read: Twitter पर धूम मचाने आ रहा Facebook का यह पॉपुलर फीचर

यूजर्स इस फीचर के जरिये अपनी आवाज रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकेंगे. साथ ही, इससे यूजर्स का काफी समय भी बचेगा. कंपनी ने यह फीचर फिलहाल आइओएस पर लॉन्च किया है और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह कब जारी किया जाएगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

ट्विटर द्वारा साझा की गई वीडियो के मुताबिक, अगर आप भी अपनी आवाज में ट्वीट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले न्यू पोस्ट पर टैप करें. यहां आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प पर टैप करें और अपनी आवाज रिकॉर्ड करें. इतना करने के बाद ‘डन’ बटन पर टैप करें. इसके बाद आपका रिकॉर्ड किया गया ट्वीट शेयर हो जाएगा.

Also Read: Twitter ने भारत में लॉन्च किया Fleets फीचर, 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाएगा पोस्ट

ट्विटर ने हाल ही में घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने और उसे नियंत्रित करनेवालों का समर्थन में अलग से सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया था जो कि घरेलू हिंसा को लेकर आधिकारिक स्रोतों से जानकारी और अपडेट देने के लिए है. अब हर बार जब भी कोई घरेलू हिंसा के मुद्दे से जुड़े कुछ कीवर्ड खोजेगा, तो एक प्राम्प्ट उसे ट्विटर पर उपलब्ध प्रासंगिक जानकारी और मदद के लिए रिडायरेक्ट करेगा. यह ट्विटर के #ThereIsHelp प्रॉम्प्ट का विस्तार है, जो विशेष रूप से जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट, विश्वसनीय जानकारी तलाशने के लिए शुरू किया गया था.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें