Twitter, Quote Tweet, Retweet: Twitter पिछले कुछ समय से Retweet with Comment नाम का एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. अब इस फीचर को कंपनी Quote Tweet के नाम से लॉन्च कर रही है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर Quote Tweets फीचर लाइव हो चुका है. कुछ समय पहले तक यह फीचर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब ये ऑफिशियल हो चुका है, यानी आप भी इसे यूज कर सकते हैं.
ट्विटर ने कहा है, कमेंट्स के साथ किये गए रीट्वीट्स को कोट ट्वीट्स कहा जाएगा. ट्वीट पर टैप करने, और यहा से Quote Tweets सेलेक्ट करके सभी को एक जगह देख सकेंगे.
Tweets about a Tweet add more to the conversation, so we’ve made them even easier to find.
Retweets with comments are now called Quote Tweets and they've joined the Tweet detail view. Tap into a Tweet, then tap "Quote Tweets" to see them all in one place. pic.twitter.com/kMqea6AC80
— Support (@Support) August 31, 2020
Twitter के मुताबिक, Retweets with Comment को Quote Tweets में बदला जा रहा है. कोट ट्वीट रीट्वीट के बगल में दिखेगा. कंपनी कोट ट्वीट को रीट्वीट विद कमेंट के नाम से टेस्ट कर रही थी.
ट्वीट को कितने लोगों ने कुछ लिख कर रीट्वीट किया है, इससे पहले तक ये जानने का प्रावधान नहीं था. सिर्फ ये देखा जा सकता था कि कितने रीट्वीट हुए हैं.
अब ट्विटर में रीट्वीट विद कमेंट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, इसकी जगह कोट ट्वीट आ चुका है. इसका लेआउट और स्ट्रक्चर अलग है. यहां टैप करने से वो ट्वीट्स दिख रहे हैं जिसमें किसी अन्य का ट्वीट कोट करके कुछ लिखा गया है.
ट्विटर के इस नये फीचर से उन यूजर्स को फायदा होगा, जो अपने ट्वीट का ट्रैक रखना चाहते हैं. अब ये पता चल सकेगा कि किसने आपके ट्वीट को कुछ लिख कर रीट्वीट किया है.