WhatsApp Uber Partnership: अगर आप स्मार्टफोन में हर काम के लिए अलग-अलग ऐप रखने से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप व्हाट्सऐ के जरिये ही उबर टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं.
दरअसल, उबर और व्हाट्सऐप ने देश में लोगों को व्हाट्सऐप के माध्यम से यात्रा बुक करने की सुविधा देने के लिए साझेदारी की है. एक बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के साथ, सवारी को अब उबर ऐप डाउनलोड करने या उपयोग करने की जरूरत नहीं होगी.
Also Read: WhatsApp से अब कीजिए IPO में निवेश, खोलें Demat अकाउंट, यहां जानें डीटेल
यूजर्स रजिस्ट्रेशन, यात्रा की बुकिंग से लेकर यात्रा की रसीद प्राप्त करने तक सबकुछ व्हाट्सऐप चैट इंटरफेस पर उपलब्ध होगा. कंपनी की आरे से दी गई जानकारी के अनुसार, यह उबर के लिए पहली वैश्विक पहल है, जो एक सवारी की बुकिंग को व्हाट्सऐप संदेश भेजने जितना आसान बना देगा. इसे पहले लखनऊ के उत्तरी भाग में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है और जल्द ही अन्य भारतीय शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा.
उबर एपीएसी वरिष्ठ निदेशक (व्यवसाय विकास) नंदिनी माहेश्वरी ने कहा, हम सभी भारतीयों के लिए उबर से यात्रा करना जितना संभव हो सके आसान बनाना चाहते हैं, और ऐसा करने के लिए हमें उन प्लैटफॉर्म पर उनसे जुड़ने की जरूरत है, जिनके साथ वे सहज हैं. व्हाट्सऐप के साथ हमारी साझेदारी बस इसी मकसद से की गई है, जो यात्रियों को एक सरल, सहज और भरोसेमंद चैनल के माध्यम से सवारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा.
व्हाट्सऐप यूजर जब भी उबर कैब बुक करना चाहेगा, तो चैट बॉक्स में पिकअप ऐंड ड्रॉप लोकेशन पूछी जाएगी. इसे बताने के बाद किराये की जानकारी से लेकर ड्राइवर का नंबर या कैब नंबर आ जाएगा. फिलहाल यह सर्विस सिर्फ इंग्लिश में मिलेगी. आनेवाले दिनों में यह हिंदी सहित दूसरी भाषाओं में भी आ सकती है.(इनपुट:भाषा)
Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर लगायी रोक