13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget : इस ऐप पर मिलेगा केंद्रीय बजट का हर अपडेट, इस्तेमाल में है आसान

India Budget 2022: आम हो या खास, बजट से हर कोई प्रभावित होता है. ऐसे में आप केंद्रीय बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक मोबाइल ऐप पर पा सकते हैं. इस ऐप का नाम है- यूनियन बजट मोबाइल ऐप.

Union Budget : साल 2022-23 के लिए बजट सत्र (Union Budget 2022) एक फरवरी को पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे संसद भवन में पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशाएं और उम्मीदें हैं. इस साल बजट में आम लोगों को राहत देने वाली कई घोषणाओं की उम्मीद जतायी जा रही है.

यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर मिलेगी हर डीटेल

केंद्रीय बजट (Union Budget) इस बार भी पेपरलेस होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद भवन में पेश करेंगी. आम हो या खास, बजट से हर कोई प्रभावित होता है. और यही वजह है कि सबकी नजर इसपर रहती है. ऐसे में आप केंद्रीय बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक मोबाइल ऐप पर पा सकते हैं. इस ऐप का नाम है- यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget App). यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. यह एंड्रॉयड (Android) के 5.0 या फिर उससे ऊपर के वर्जन के लिए है, जबकि आईओएस (iOS) के 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर सपोर्ट करता है.

क्या है ऐप की खासियत?

यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर बजट के एक-एक अपडेट के साथ पूरा भाषण और उसके हाइलाइट्स मिलेंगे. इसके अलावा उसकी पीडीएफ कॉपी भी डाउनलोड की जा सकेगी. इस मोबाइल ऐप की मदद से केंद्रीय बजट से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज देखे जा सकते हैं, जिनमें एनुअल फाइनैंशियल स्टेटमेंट (एएफएस), डिमांड्स फॉर ग्रांट्स (डीजी) और फाइनैंस बिल आदि शामिल हैं.

Also Read: Budget Session 2022-23: राष्‍ट्रपति ने 5G से लेकर डिजिटल इंडिया पर जताया संतोष, संसद में कही यह बात
हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी जानकारी

सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और इसका डिजाइन भी काफी सरल और सहज है. यह मोबाइल ऐप द्विभाषीय है. इस पर आप हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी पा सकेंगे. इसके अलावा, पीडीएफ डॉक्यूमेंट्स को इससे डाउनलोड, प्रिंट, सर्च और जूम इन और जूम आउट कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, यह ऐप डेटा को जुटाने के लिए सुरक्षित और ऑडिट किये हुए एपीआई का इस्तेमाल करता है. इस ऐप को आप indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

कहां देखें बजट से जुड़े अपडेट्स?

बजट-2022 से जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स हमारी वेबसाइट http://www.prabhatkhabar.com पर आपको मिलते रहेंगे. आप इसके लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल का भी रुख कर सकते हैं. आप इसके अलावा बजट के दिन सभी प्रमुख बिजनेस और न्यूज चैनलों पर केंद्रीय बजट 2022 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें