18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रग्रहण आज, इन राशि वाले गाड़ी खरीदेंगें तो घर आएंगी लक्ष्मी, जानें क्या कहते हैं पंडित जी

ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय के अनुसार, सूर्यग्रहण के दौरान सूतक काल करीब 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. वहीं, चंद्रग्रहण के दौरान 6 घंटे पहले सूतक काल लगता है. सूतक काल शुरू होने के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

रांची : आश्विन मास में शरद पूर्णिमा के दिन 28 अक्टूबर, 2023 को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह भारत में भी दृश्यमान है. चंद्रग्रहण शनिवार की आधी रात के बाद 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. वाराणसी से प्रकाशित हृषिकेश पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा को लगने वाला चंद्रग्रहण बेहद दुर्लभ है. ज्योतिष शास्त्रों के मतानुसार, साल 2023 की शरद पूर्णिमा बेहद खास है. इसका कारण यह है कि करीब 30 साल बाद शरद पूर्णिमा वाले दिन चंद्रग्रहण लग रहा है. इस पूर्णिमा को आश्विन पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ और अनुष्ठान तो किया ही जाता है, लेकिन चंद्रग्रहण को देखना हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होता है.

राशि के हिसाब से जातकों के लिए ग्रहण हानि-लाभ प्रदान करने वाला होता है. वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि चंद्रग्रहण या सूर्यग्रहण के दौरान किन राशि के जातकों के लिए खरीद-फरोख्त करना फायदेमंद या हानिकारक होता है, वह राशियों के फलाफल पर निर्भर करता है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति त्योहारी सीजन में नई कार, नई मोटरसाइकिल, नया स्कूटर, नया थ्री व्हीलर खरीदकर अपने घर लाना चाहता है, तो उसे राशियों के हिसाब से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. तो आइए, जानते हैं कि चंद्रग्रहण के दिन किन-किन राशि वाले जातकों के लिए वाहनों की खरीद करना फायदेमंद होगा और किन्हें खरीद करने से बचना चाहिए.

ग्रहण के सूतक काल को जानें

ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय के अनुसार, सूर्यग्रहण के दौरान सूतक काल करीब 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. वहीं, चंद्रग्रहण के दौरान 6 घंटे पहले सूतक काल लगता है. सूतक काल शुरू होने के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. जो व्यक्ति साधना-उपासना, पूजा-पाठ या खरीद फरोख्त करता है, उसे सूतक काल शुरू होने से पहले ही कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए, ताकि ग्रहण के दौरान आपकी साधना-उपासना, पूजा-पाठ जारी रहे और ग्रहण और सूतक काल की समाप्ति के बाद आप स्वयं को शुद्ध कर सकें. उनका कहना है कि इन्हीं नियमों का पालन कारोबार और खरीद-फरोख्त के लिए भी लागू होता है.

किन-किन राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण होगा फायदेमंद

ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय आगे बताते हैं कि आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को लगने वाले चंद्रग्रहण के दर्शन से इन राशि वालों के लिए लाभदायक होगा सकता है. इसके साथ ही, इस दौरान या चंद्रग्रहण वाले दिन वाहनों की खरीद करने पर उन्हें लाभ होगा.

  • मिथुन राशि : ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय कहते हैं कि इस राशि वाले जातकों को चंद्रग्रहण का दर्शन करने अथवा वाहनों की खरीद करने से लाभ होगा. चंद्रग्रहण के दौरान गाड़ियों की खरीद करना उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

  • कर्क राशि : इस राशि वाले जातकों के लिए यह चंद्रग्रहण सुखकारी साबित होगा. इस दौरान वाहनों की खरीद करने से उनके घरों में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी.

  • कुंभ राशि : इस राशि वाले जातकों के लिए यह चंद्रग्रहण श्री: प्रदान करने वाला है. यानी चंद्रग्रहण का दर्शन करने से उनके घर में लक्ष्मी, विद्या और सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी. इसलिए चंद्रग्रहण के दिन वाहनों की खरीद करने पर इनके घर में लक्ष्मी आने की संभावना अधिक है और वाहनों की खरीद करना श्रेयस्कर है.

किन राशि वालों के लिए होगा नुकसानदेह

ज्योतिषाचार्य नागेंद्र पांडेय कहते हैं कि मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वाले जातकों के लिए इस साल का चंद्रग्रहण नुकसानदेह है और उन्हें इसका दर्शन करने से बचना चाहिए. चंद्रग्रहण का दर्शन करने से इन राशि वाले जातकों के लिए इस प्रकार का योग बन रहा है.

  • मेष राशि वालों के लिए घात

  • वृष राशि वालों के लिए हानि

  • सिंह राशि वालों के लिए माननाश

  • कन्या राशि वालों के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट

  • तुला राशि वालों के लिए स्त्री पीड़ा

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए शोक

  • धनु राशि वालों के लिए चिंता

  • मकर राशि वालों के लिए व्यथा

  • मीन राशि वालों के लिए क्षति

ऐसे में, इन राशि वाले जातकों को न तो चंद्रग्रहण का दर्शन करना चाहिए और न ही वाहनों की खरीद या किसी प्रकार का कारोबार करना चाहिए. चंद्रग्रहण के दिन उन्हें इससे बचना चाहिए.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

क्या करें, क्या न करें

चंद्रग्रहण के दर्शन से जिन राशि के जातकों के लिए शुभ योग बन रहे हैं, वे चंद्रग्रहण के दौरान सूतक काल में भी हनुमान भगवान, कुल देवी-देवता, दुर्गामाता, लक्ष्मी माता आदि देवी-देवताओं की आराधना करते हुए वाहनों की खरीद कर सकते हैं. इसके अलावा, जिन राशि वाले जातकों के लिए शुभ योग नहीं बन रहे हैं, उन्हें चंद्रग्रहण के 6 घंटे पहले तक वाहनों की खरीद कर लेनी चाहिए या फिर अपने कारोबार की शुरुआत कर लेनी चाहिए. सूतक काल शुरू होने से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक उन्हें हनुमानजी का स्मरण करते हुए अपने इष्टदेव की आराधना करना चाहिए.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें