Vivo Y51a price, specs, sale: वीवो (Vivo mobile) ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च (new smartphone launch) किया है. कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपनी वाई सीरीज के स्मार्टफोन Vivo Y51A का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया है.
Vivo Y51A फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनेवाली 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Y51A के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले नये वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है, जबकि 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर वेरिएंट्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है.
Also Read: 64MP कैमरा, 8GB रैम और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया Vivo का नया स्मार्टफोन; जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स
-
डिस्प्ले : 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस, (स्क्रीन रेजॉलूशन 1080×2048 पिक्सल्स), LCD
-
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 662
-
रैम : 6 जीबी/ 8 जीबी
-
इंटर्नल स्टोरेज : 128 जीबी
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 48 + 8 + 2 MP
-
फ्रंट कैमरा : 16 MP
-
बैटरी : 5,000mAh (18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
Also Read: Vivo का सस्ता स्मार्टफोन नये वेरिएंट में आया, जानिए कीमत और फीचर्स