26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp लाया Code Verify फीचर, सेफ रहेंगे आपके चैट्स, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp ने अपने वेब प्लैटफॉर्म WhatsApp Web के लिए नये सिक्योरिटी फीचर का ऐलान किया है. कंपनी ने इसे Code Verify नाम दिया है. यह एक वेब ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो रियल टाइम, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन की सुविधा देता है.

WhatsApp ने अपने वेब प्लैटफॉर्म WhatsApp Web के लिए नये सिक्योरिटी फीचर का ऐलान किया है. कंपनी ने इसे Code Verify नाम दिया है. यह एक वेब ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो रियल टाइम, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन की सुविधा देता है.

इसके जरिये यूजर्स यह चेक कर सकते हैं कि व्हाट्सऐप वेब पर रन होनेवाले कोड को टैम्पर नहीं किया गया है. व्हाट्सऐप ने इसे समझाते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप वेब के सिक्योरिटी अकाउंट के लिए कोड वेरीफाई एक ट्रैफिक लाइट की तरह काम करता है.

Also Read: WhatsApp पर किसी को Red Heart Emoji भेजा, तो होगी जेल और लगेगा जुर्माना! पढ़ें पूरी खबर

Code Verify को WhatsApp ने Cloudflare के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है. कंपनी की आेर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोड वेरीफाई को ओपन सोर्स्ड भी रखा गया है ताकि दूसरी मैसेजिंग सर्विस भी लोग वेब पर मिलनेवाले कोड को वेरिफाई कर सकें.

व्हाट्सऐप कोड वेरीफाई (WhatsApp Code Verify) फीचर एक तरह से गूगल क्रोम (Google Chrome), फायरफॉक्स (FireFox) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) वेब ब्राउजर पर काम करता है. आपको सबसे पहले कोड वेरीफाई (Code Verify) एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना होगा. यह इंस्टॉल होते ही Firefox या Edge ब्राउजर पर खुद ही पिन हो जाता है.

Also Read: Gmail में मिलेगा WhatsApp जैसा मजा, Google लाया यह कमाल का फीचर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें