19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर भी अब मिलेगा Facebook और Instagram वाला यह कमाल का फीचर, इस तरह करता है काम

Meta के अंतर्गत आनेवाली कंपनी WhatsApp पर जल्द आपको अवतार फीचर देखने को मिलने वाला है. बता दें यह फीचर Facebook और Instagram पर काफी पहले से ही मौजूद है. चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

WhatsApp Digital Avatar Feature: दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर जल्द ही आपको डिजिटल अवतार फीचर देखने को मिलने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप हजारों कस्टमाइज्ड अवतार बनाने वाले टूल्स का इस्तेमाल कर अपना खुद का अवतार बना सकते हैं. WhatsApp पर जल्द आने वाले इस फीचर की जानकारी खुद Mark Zuckerberg ने दी है. बता दें डिजिटल अवतार बनाने की यह सुविधा Facebook और Instagram पर पहले से ही मौजूद है. कंपनी इस फीचर को लाने की तैयारी काफी लम्बे समय से कर रही है और बीते कुछ समय से इसकी बीटा टेस्टिंग भी चल रही है. इस टेस्टिंग की जानकारी जून के महीने में दी गयी थी. चलिए इस फीचर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

इस तरह काम करता है Digital Avatar फीचर

WhatsApp के इस नये फीचर की मदद से यूजर्स आउटफिट्स, हेयरस्टाइल्स और फेशियल फीचर्स टूल का इस्तेमाल कर अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में सामने आयी जानकारी की माने तो आप बनाये गए इस अवतार का इस्तेमाल अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह पर भी कर सकेंगे. WhatsApp के यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर अपने अवतार के हाव-भाव और एक्शन में से 36 कस्टम स्टिकर्स भी चुनने का ऑप्शन होगा. एक बार आप अपना अवतार क्रिएट कर लें तो उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे.

Also Read: WhatsApp लेकर आया Message Yourself फीचर, जानें कैसे करता हैं काम
आने वाले समय में मिलेंगे और भी कमाल के फीचर्स

रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले समय में कंपनी इस फीचर के साथ कई नई फंक्शनलिटी जैसे लाइटिंग, हेयरस्टाइल टैक्सचर, शेडिंग और दूसरे कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स को जोड़ा जाएगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. बता दें इस फीचर को कई यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है. बड़ी मात्रा में फीचर के रोल आउट होने की वजह से यह फीचर सभी स्मार्टफोन्स पर एक साथ मौजूद नहीं है.

इस तरह बनाएं अपना अवतार

इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp ओपन कर लेना होगा और उसके बाद दिए गए अवतार ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. Android यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Emoji सिंबल पर क्लिक करना होगा. जबकि, iOS यूजर्स के पास यह फीचर चैट बॉक्स में ही मौजूद है. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Avatar के ऑप्शन पर जाना होगा और उसके बाद दिए गए टूल्स का इस्तेमाल कर अपना अवतार क्रिएट करना होगा. अवतार क्रिएट कर लेने के बाद उसे सेव जरूर कर लें.

Also Read: WhatsApp Update: अब अपनी आवाज में स्टेटस लगा सकेंगे यूजर्स, आ रहा यह मजेदार फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें