27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ने कोर्ट से कहा- यूजर्स के लिए प्राइवेसी पॉलिसी अपनाने की कोई बाध्यता नहीं

WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया कि जब तक डेटा संरक्षण विधेयक (data protection bill) प्रभाव में नहीं आ जाता, तब तक वह यूजर्स को नयी निजता नीति (WhatsApp New Privacy Policy) अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगा और इस नीति पर अभी रोक लगा दी गई है.

WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया कि जब तक डेटा संरक्षण विधेयक (data protection bill) प्रभाव में नहीं आ जाता, तब तक वह यूजर्स को नयी निजता नीति (WhatsApp New Privacy Policy) अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगा और इस नीति पर अभी रोक लगा दी गई है.

व्हाट्सऐप ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष यह भी साफ किया कि इस बीच वह नयी निजता नीति को नहीं अपनाने वाले यूजर्स के लिए उपयोग के दायरे को सीमित नहीं करेगा.

व्हाट्सऐप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा, हम स्वत: ही इस (नीति) पर रोक लगाने के लिए तैयार हो गए हैं. हम लोगों को इसे स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं करेंगे. साल्वे ने कहा कि इसके बावजूद व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अपडेट का विकल्प दर्शाना जारी रखेगा.

Also Read: WhatsApp पर एक बार देखते ही गायब हो जाएगा मैसेज, आया जादुई फीचर View Once

अदालत फेसबुक और उसकी सहायक कंपनी व्हाट्सऐप की अपीलों पर सुनवाई कर रही है जो व्हाट्सऐप की नयी निजता नीति के मामले में जांच के भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल की गयी हैं. (इनपुट:भाषा)

Also Read: WhatsApp Pay हुआ लाइव, अपने फोन में इसे सेटअप और यूज करने का जानिए तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें