WhatsApp New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लैटफॉर्म अब कम्युनिटीज नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सऐप का यह आगामी फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर देगा. साथ ही और अधिक लोगों को एक साथ जोड़ने की परमिशन भी देगा. बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए मोस्ट-अवेटेड मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जारी किया है.
Also Read: Telegram का नया अपडेट आया, यूजर्स को मिलेंगे WhatsApp से नये फीचर्स, जानें
व्हाट्सऐप कम्युनिटी फीचर को सबसे पहले एक्सडीए डेवलपर्स द्वारा देखा गया था और अब व्हाट्सऐप बीटा इंफो ने भी इसे लेकर नये डीटेल्स दिये हैं. मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर आनेवाले इस फीचर से टेलीग्राम और सिग्नल जैसे प्रतिस्पर्द्धियों की टेंशन बढ़ जानी तय है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में व्हाट्सऐप के प्राइवेसी पॉलिसी विवाद से टेलीग्राम और सिग्नल को बड़ा फायदा हुआ और इनके यूजरबेस में काफी बढ़ाेतरी हुई थी.
Also Read: WhatsApp Update: सेंड किया गया मैसेज जब चाहें कर सकेंगे डिलीट
रिपोर्ट्स की मानें, तो कम्युनिटी फीचर एडमिन को कम्युनिटी इनवाइट लिंक के माध्यम से नये यूजर्स को इनवाइट करने और फिर एक दूसरे से कनेक्ट होने में सक्षम होने की परमिशन देगा. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि फीचर / कम्युनिटी चैट दिखेगी कैसी. वैसे, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह चैट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे. यानी प्लैटफॉर्म पर एक्सचेंज की गई सभी चैट सुरक्षित और लॉक होंगी. मैसेज भेजने वाले और पाने वाले के अलावा कोई भी चैट चेक नहीं कर पाएगा, यहां तक कि व्हाट्सऐप भी नहीं.
Also Read: WhatsApp अकाउंट अब एक साथ चार डिवाइस में चला सकेंगे आप, इंटरनेट की भी जरूरत नहीं