15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tesla Model S Plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले

World's Fastest Car, Tesla Model S Plaid, price, features, top speed: एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार (electric car) कंपनी टेस्ला (Tesla) ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार (world's fastest car) लॉन्च कर दी है. कंपनी ने टेस्ला मॉडल एस प्लेड (Tesla Model S Plaid) को अमेरिकी बाजार में पेश किया है, जहां इसकी कीमत 1,29,990 डॉलर यानी लगभग 95 लाख रुपये तय की गई है. यह अब तक की फास्टेस्ट कार बतायी जा रही है, जो केवल दो सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

World’s Fastest Car, Tesla Model S Plaid: एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार (electric car) कंपनी टेस्ला (Tesla) ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार (world’s fastest car) लॉन्च कर दी है. कंपनी ने टेस्ला मॉडल एस प्लेड (Tesla Model S Plaid) को अमेरिकी बाजार में पेश किया है, जहां इसकी कीमत 1,29,990 डॉलर यानी लगभग 95 लाख रुपये तय की गई है. यह अब तक की फास्टेस्ट कार बतायी जा रही है, जो केवल दो सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Undefined
Tesla model s plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले 3

Tesla Model S Plaid में कंपनी ने 19 इंच के व्हील्स दिये हैं. इस कार के लिए कस्टमर्स 21 इंच व्हील का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. सिंगल चार्ज में यह फास्टेस्ट कार 627 किलोमीटर तक की रेंज देती है. टेस्ला का दावा है कि कार के सुपरचार्जर्स की मदद से 300 किलोमीटर तक के सफर के लिए इसे सिर्फ 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

Also Read: Jaguar F-Pace SUV नये रंग-रूप में भारत में लॉन्च, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल्स Also Read: Jaguar I-PACE भारत में लॉन्च : सिंगल चार्ज पर 480 किमी चलेगी यह दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV

टेस्ला मॉडल एस प्लेड में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाये गए हैं, जो 1020 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं. यह कार मात्र दो सेकेंड्स में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. Tesla CEO एलॉन मस्क के मुताबिक, यह पोर्श (Porsche) से फास्ट और वॉल्वो (Volvo) से ज्यादा सेफ है. इस कार की टॉप स्पीड 321 किमी प्रति घंटा है.

Undefined
Tesla model s plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले 4

Tesla Model S Plaid कार लॉन्च से ठीक पहले इसकी कीमत बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कंपनी के कुछ और कार मॉडल्स भी महंगे हो गए हैं. इलेक्ट्रिक 4-डोर टेस्ला मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी अमेरिका में शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी टेस्ला चीफ एलन मस्क ने दी. बता दें कि पहले यह कार तीन जून को लॉन्च होने वाली थी, लेकिन सप्लाई चेन की दिक्कतों से इसकी लॉन्चिंग आग बढ़ गई. टेस्ला की इस तेज रफ्तार कार की टक्कर Porsche और Mercedes Benz की लग्जरी गाड़ियों से होगी, जो अपनी तेज रफ्तार के लिए वर्ल्ड फेमस हैं.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें