14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tesla की कार Bitcoin से खरीद सकते हैं आप, Elon Musk ने ट्वीट कर कही यह बात

Elon Musk, Tesla, Bitcoin: क्या आप बिटक्वाइन से टेस्ला की कार खरीद सकते हैं? सवाल थोड़ा अटपटा है, लेकिन इसका जवाब 'हां' है. जी हां, अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब आप अमेरिका में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन के जरिये भी खरीद सकेंगे.

Elon Musk, Tesla, Bitcoin: क्या आप बिटक्वाइन से टेस्ला की कार खरीद सकते हैं? सवाल थोड़ा अटपटा है, लेकिन इसका जवाब ‘हां’ है.

जी हां, अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब आप अमेरिका में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन के जरिये भी खरीद सकेंगे.

एलॉन मस्क ने कहा कि टेस्ला के लिए पेमेंट किये गए बिटक्वाइन को फिएट करेंसी (Fiat Currency) यानी असली मुद्रा में कनवर्ट नहीं किया जाएगा, इसे बिटक्वाइन ही माना जाएगा.

Also Read: Electric Car: चीन की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने Tesla को भी पछाड़ा, बनाया बिक्री का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि फरवरी 2021 में Tesla ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटक्वाइन खरीदे थे. इसको लेकर कंपनी ने एक सपोर्ट पेज भी तैयार किया है, जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कैसे डिजिटल करेंसी से टेस्ला की कारें खरीदी जा सकती हैं. कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत टैक्स के बिना $37,990 से $124,000 के बीच है.

एलॉन मस्क ने कहा कि टेस्ला केवल इंटरनल और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करती है और बिटक्वाइन नोड्स को डायरेक्टली ऑपरेट करती है. अमेरिका के बाहर 2021 के अंत तक बिटक्वाइन को स्वीकार किया जाना शुरू कर दिया जाएगा.

इसी के साथ, टेस्ला बिटक्वाइन को पेमेंट के अल्टरनेटिव मोड के रूप में स्वीकार करने वाली पहली बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन चुकी है.

Also Read: FaceBook ला रहा आभासी मुद्रा, Bitcoin को ऐसे देगा टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें