12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio , Airtel , VI , BSNL के 1.7 करोड़ SIM Card बंद, भारत सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन

Fake SIM Card Blocked: फ्रॉड और स्पैम कॉल्स की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने जो 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिये हैं, उनमें से लगभग 34 लाख कनेक्शन साइबर अपराध में इस्तेमाल हो रहे थे.

SIM Card: सरकार ने जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) के लगभग 1.7 करोड़ फर्जी सिम कार्ड (Fake SIM Card) बंद कर दिये हैं, जो फर्जी आधार कार्ड (Aadhaar Card) और अन्य दस्तावेजों (Fake Documents) के जरिये जारी किये गए थे. फ्रॉड (Fraud) और स्पैम कॉल्स (Spam Calls) की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने जो 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन (Fake Mobile Connection) बंद कर दिये हैं, उनमें से लगभग 34 लाख कनेक्शन साइबर अपराध (Cyber Crime) में इस्तेमाल हो रहे थे. यूजर्स को सावधान रहना चाहिए कि उनका सिम कार्ड किसी दूसरे के दस्तावेज पर इश्यू न हुआ हो, वरना उनका भी सिम कार्ड बंद (SIM Card Block) हो सकता है.

नये टेलीकॉम नियम के तहत की गई कार्रवाई

1 अक्टूबर से देशभर में नये टेलीकॉम नियम (New Telecom Rules) लागू किये गए हैं. ये नियम ग्राहकों की सुरक्षा और सहुलियत के लिए बनाये गए हैं. नये नियमों के तहत, सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये लिये गए कनेक्शनों पर कड़ी कार्रवाई की है. 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन बंद किये गए हैं. 1.77 करोड़ में से 33.48 लाख कनेक्शन ऐसे थे, जो साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल हुए थे. 77.61 लाख कनेक्शन ऐसे थे, जो सिम के लिए लागू नियमों के खिलाफ थे. इनके अलावा, सरकार ने 71 हजार सिम एजेंट्स को भी ब्लॉक किया है. इस तरह, सरकार ने फ्रॉड और साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाये हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा बढ़ेगी.

एआई की मदद से बंद किये गए फर्जी सिम कार्ड

सरकार ने 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को नकली दस्तावेजों के जरिये जारी होने के कारण आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) टूल की मदद से ब्लॉक किया है. इसके साथ ही, दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सहयोग से चार टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को नेटवर्क में प्रवेश करने से रोका है. ये सिम कार्ड फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों पर जारी किये गए थे. सरकार ऐसे सिम कार्ड्स को बंद कर रही है, ताकि स्पैम कॉल्स को कम किया जा सके. ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि आपका सिम कार्ड दूसरे के दस्तावेज पर इश्यू न हो. अगर ऐसा होता है, तो आपका सिम कार्ड भी बंद हो सकता है. सरकार ऐसे फर्जी सिम कार्ड्स को लगातार बंद कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स को रोका जा सके.

SIM Card New Rules: 1 अक्टूबर से बदल रहा सिम कार्ड का यह नियम; Jio, Airtel, Voda, BSNL यूजर्स ध्यान दें

1 October Rule Change: बदल गए ये नियम, SIM कार्ड UPI पेमेंट और Gmail यूजर्स के काम की खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें