17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निंजा टेक्नीक लगाकर 36 चीनी ऐप्स बैन होने के बाद फिर लौट आये भारत, क्या टिकटॉक की भी होगी वापसी?

36 chinese apps return to India after ban: बैन किए गए कई चीनी ऐप्स नए रूप में फिर से Google Play Store और Apple के App Store पर वापसी कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं Xender (फाइल शेयरिंग), Youku (स्ट्रीमिंग), Taobao (शॉपिंग) और Tantan (डेटिंग).

36 Chinese Apps Return to India After Ban: 2020 में डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के चलते भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स को ऐप स्टोर्स से हटा दिया था. यह कदम गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद उठाया गया था, जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. हालांकि, अब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में सुधार देखा जा रहा है। ऐसे में, पहले बैन किए गए कई चीनी ऐप्स नए रूप में फिर से Google Play Store और Apple के App Store पर वापसी कर रहे हैं. हालांकि, टिकटॉक अभी भी इस सूची से बाहर है.

भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 200 से अधिक ऐप्स में से 36 ऐप्स एक बार फिर Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध हो गए हैं. इनमें से कुछ ऐप्स ने अपना मूल नाम बरकरार रखा है, जबकि कुछ ने अपने लोगो बदल लिए हैं या नए नामों के साथ वापसी की है. ये ऐप्स गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन, एंटरटेनमेंट, फाइल शेयरिंग और शॉपिंग जैसी केटेगरी से संबंधित हैं.

36 Chinese Apps Return to India After Ban: इन ऐप्स की हुई वापसी

कुछ लोकप्रिय ऐप्स की वापसी हुई है, जिनमें Xender (फाइल शेयरिंग), Youku (स्ट्रीमिंग), Taobao (शॉपिंग) और Tantan (डेटिंग) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, MangoTV बिना किसी बदलाव के वापस आ गया है, जबकि अन्य ने अपने नाम या स्वामित्व में मामूली बदलाव किए हैं. Taobao अब “मोबाइल Taobao” के नाम से जाना जायेगा, जबकि Tantan ने खुद को रीब्रांड करके “TanTan – एशियन डेटिंग ऐप” कर लिया है.

36 Chinese Apps Return to India After Ban: वापसी का कारण

कुछ ऐप्स ने ओनरशिप बदलकर या भारतीय कानूनों का पालन करके दोबारा एंट्री की है. चीन की फैशन रिटेल कंपनी Shein ने रिलायंस रिटेल के साथ लाइसेंसिंग समझौते के जरिए भारत में वापसी की है. दिसंबर 2024 में लोकसभा में दिए गए एक जवाब में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि Shein के भारतीय संचालन के तहत सभी यूजर डेटा केवल भारत में ही स्टोर किए जाएंगे, जिससे इसकी पैरेंट कंपनी को किसी भी तरह की पहुंच नहीं होगी. साथ ही, प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाने वाले सभी उत्पाद लोकल रूप से सोर्स किए जाएंगे, जिससे भारतीय विक्रेताओं और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

इसी तरह, 2020 में बैन किए गए लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG मोबाइल ने 2021 में नए अवतार Battlegrounds Mobile India (BGMI) के रूप में वापसी की, जिसे दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton Inc. ने विकसित किया था. हालांकि रीब्रांडिंग के बावजूद, BGMI को 2022 में दोबारा प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन डेटा सुरक्षा और अनुपालन नीतियों में बदलाव के बाद, एक साल बाद इसे फिर से बहाल कर दिया गया.

क्या भारत में दोबारा होगी TikTok की वापसी?

भारत में TikTok की वापसी को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, इससे पहले भी कई बार इस ऐप को फिर से लॉन्च करने की कोशिशें हुई हैं, लेकिन डेटा सुरक्षा और चीन के साथ डेटा शेयरिंग को लेकर स्पष्ट सहमति नहीं बन पाई. खासतौर पर, लोकल डेटा स्टोरेज की शर्तों पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है. ऐसे में फिलहाल TikTok की भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Shein India Return: 5 साल बाद भारत लौटा चीनी ऐप, रिलायंस की साझेदारी में देगा सस्ता और सुरक्षित शॉपिंग अनुभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें