11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel लाया सस्ता प्लान, 195 रुपये में उड़ते हुए करें बातें, डेटा और SMS की बौछार

Airtel Best Recharge Plan: 195 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग और साथ ही 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलती है.

Airtel Best Recharge Plan: अगर आप भी एक एयरटेल यूजर हैं और अपना ज्यादतर समय फ्लाइट में गुजारते है तो हम जिस प्लान के बारे में बात करने जा रहे है, शायद वह प्लान आपके लिए बेस्ट प्लान साबित हो सकता है. एयरटेल के इस खास प्लान के बारे में जानने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक. दरअसल एयरटेल ने नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान कंपनी द्वारा 195 रुपये में पेश किया गया है. मतलब आप 200 से कम रुपये में इस प्लान का लाभ उठा सकते है. इस प्लान में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन अगर आपने 2997 रुपये प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स ने 3999 रुपये या उससे ज्यादा का रोमिंग पैक ले रखा है, तो वो फ्री में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. आपको यह भी बता दें कि एयरटेल की इन फ्लाइट रोमिंग सर्विस में वॉयस, डेटा और एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.

एयरटेल पोस्टपेड रिचार्ज प्लान

195 रुपये वाले पोस्टपेट प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग और साथ ही 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ ऑफर किया जा रहा है. वही अगर एयरटेल के 295 रुपयेय वाले प्लान की बात करे तो इसमें 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग SMS की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा 100S आउटोगोइंग SMS की सुविधा भी मिल रही है. आपको बता दें कि यह प्लान भी 24 घंटे के वालिडिटी के साथ ही आता है. अगर हम 595 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही 100 आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी भी 24 घंटे के लिए ही है.

Also Read: 200 से कम का यह एयरटेल रीचार्ज प्लान देता है 30 दिन की वैलिडिटी, फ्री टॉकटाइम और 3GB डेटा

एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान

195 रुपये के प्लान में 250MB डेटा ऑफर किया जाएगा. साथ ही 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे. यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा. वही 295 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी. यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है. 595 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 sms दिए जा रहे हैं. यह प्लान भी 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ ही आता है.

Airtel का नया इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान क्या है?

एयरटेल ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 195 रुपये है. यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो फ्लाइट में यात्रा करते हैं. इसमें इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा दी गई है.

2997 रुपये या 3999 रुपये के प्लान में क्या फायदा है?

अगर आपने 2997 रुपये (प्रीपेड) या 3999 रुपये (पोस्टपेड) का रोमिंग पैक लिया है, तो आपको इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मुफ्त में मिलेगी.

195 रुपये के पोस्टपेड प्लान में क्या मिलता है?

इस प्लान में 250MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा दी जाती है. इसकी वैधता 24 घंटे है.

एयरटेल के 295 रुपये और 595 रुपये के प्लान में क्या अंतर है?

295 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा, 100 मिनट कॉल और 100 SMS मिलते हैं, जबकि 595 रुपये के प्लान में 1GB डेटा, 100 मिनट कॉल और 100 SMS मिलते हैं. दोनों प्लान की वैधता 24 घंटे की है.

इन-फ्लाइट रोमिंग में कौन-कौन सी सेवाएं मिलती हैं?

इन-फ्लाइट रोमिंग सेवा में वॉयस कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा शामिल होती है, जिससे फ्लाइट में भी आप कनेक्टेड रह सकते हैं.

Also Read: 599 रुपये में फैमिली के हर एक मेंबर की मौज! Jio और Airtel यूजर्स को रिचार्ज पर बड़ा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें