22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

Amazon Alexa ने यूपी के बस्ती जिले में बंदरों के झुंड से दो बच्चियों की जान बचायी है. कैसे हुआ यह और क्या है पूरा मामला? आइए जानें-

Amazon Alexa Save Lives: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अमेजन अलेक्सा ने दो बच्चियों की जान बचायी है. जी हां, दिनोंदिन विकसित हो रही तकनीक का दायरा जिस तरह से बढ़ रहा है, लोग उसका फायदा अपने तरीके से उठा रहे हैं. यूपी के बस्ती जिले की आवास विकास काॅलोनी से एक मामला सामने आया है. यहां 13 साल की निकिता ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसके बारे में जानकर हर कोई उसकी सूझ-बूझ की तारीफ कर रहा है.

13 साल की निकिता की सूझबूझ आयी काम

निकिता ने तकनीक की मदद लेते हुए अपनी समझदारी से न केवल अपनी, बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. आधुनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर निकिता ने अपने परिवार को एक अप्रिय घटना को होने से बचा लिया. निकिता ने अपने घर में रखे अमेजन एलेक्सा की मदद से अपने साथ-साथ 15 महीने की मासूम को बंदरों के हमले से बचा लिया.

एलेक्सा को दिया यह कमांड

निकिता ने बताया है कि बंदरों का झुंड उनके घर में अचानक घुस आया. तब घर में निकिता और उसकी छोटी बहन ही घर पर थे. बंदर दोनों की तरफ दौड़े. तभी निकिता की नजर फ्रिज पर रखे अलेक्सा डिवाइस की तरफ गई और उसके दिमाग में आइडिया आया. निकिता ने अलेक्सा डिवाइस को कमांड दिया- अलेक्सा कुत्ते की आवाज निकालो. वॉयस कमांड पाते ही अलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से होता हुआ छत की तरफ भाग गये. यह सब जानकर अब घरवाले कहते हैं कि अलेक्सा का इतना अच्छा इस्तेमाल भी हो सकता है, इसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.

GPS Toll Plaza: सरकार बदल रही टोल कलेक्शन का इंतजाम; न FASTag और न जाम, सैटेलाइट से होगा सारा काम

अमेजन अलेक्सा क्या है?

अमेजन अलेक्सा अपने यूजर की दिनचर्या को आसान बनाने में मदद करता है. सूचना तक पहुंचने और कॉम्पैटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है अलेक्सा. यह यूजर के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. किराने की लिस्ट बनाने से लेकर ट्रैफिक की जानकारी देने और संगीत सुनाने में यह मदद कर सकता है. यह अपने यूजर की फरमाइश पर आपके लिए कॉम्पैटिबल टीवी या फोन पर वीडियो प्ले कर सकता है. यूजर के गुडनाइट कहने पर यह कमरे की लाइट बंद कर सकता है. यही नहीं, यूजर की मर्जी के अनुसार अमेजन अलेक्सा मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है.

Watch: एलन मस्क के टेस्ला रोबोट ने कर दिखाया कमाल, इंसानों की तरह कर रहा हर काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें