14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में मेहमानों को क्यूआर कोड से मिला प्रवेश, कलाइयों पर बंधे थे अलग-अलग रंग के रिस्टबैंड

Anant Radhika Wedding: मेहमानों से ई-मेल या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. आने की पुष्टि करनेवालों को क्यूआर कोड कार्यक्रम से छह घंटे पहले साझा किये गए. मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन करके कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी गई.

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में शामिल सभी मेहमानों को छह घंटे पहले क्यूआर कोड भेजा गया था. इसी क्यूआर कोड को दिखा कर मेहमान कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके. साथ ही प्रत्येक मेहमान की कलाई पर अलग-अलग रंग का पेपर का रिस्टबैंड बांधा गया. इस रिस्टबैंड के जरिये ही किसको कहां और किस तरफ जाना है, यह तय किया गया था.

इसके अलावा, सभी राष्ट्राध्यक्षों के लिए आरक्षित आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा की गयी थी. मुंबई के बीकेसी में शुक्रवार को हुई शादी में वैश्विक हस्तियां, व्यवसायी, क्रिकेटर, फिल्मस्टार और सभी तरह के राजनेता शामिल हुए. शादी समारोह में कर्मचारियों, सुरक्षा और सेवा कर्मचारियों ने अलग-अलग रंग के रिस्टबैंड पहने थे.

कई फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के साथ ही सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे-योंग और उनकी पत्नी ने शादी के दिन गुलाबी रिस्टबैंड पहना और शनिवार को लाल रिस्टबैंड में नजर आये. शादी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.

13071 Pti07 13 2024 000378B
Anant radhika wedding: आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह के बाद के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पहुंचे. उनकी कलाई में रिस्टबैंड देखा जा सकता है. फोटो पीटीआई से साभार

शादी में भेजे गये तीन तरह के निमंत्रण पत्र

बेहद खास मेहमानों को एक बड़ा लाल बॉक्स भेजा गया था. इसमें विभिन्न देवी-देवताओं की सोने की मूर्तियों वाला एक छोटा चांदी का मंदिर था. इसमें कई यादगार चीजें जैसे एक नीला शॉल और उपहारों से भरा एक चांदी का बॉक्स शामिल था. सबसे सरल निमंत्रण पत्र लैपटॉप के आकार के बॉक्स में था, जिसमें तीन देवताओं की चांदी की मूर्तियां और निमंत्रण कार्ड थे.

ई-मेल या गूगल फॉर्म भर कर देनी थी सूचना

मेहमानों से ई-मेल या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. आने की पुष्टि करने वालों को क्यूआर कोड कार्यक्रम से छह घंटे पहले साझा किये गये. मोबाइल फोन पर भेजे गये क्यूआर कोड और ईमेल को स्कैन करके कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी गयी.

Reliance Jio लायी दो सस्ते रीचार्ज प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट

Jio Airtel Vi के टैरिफ हुए महंगे, तो BSNL के आये अच्छे दिन, ऐसे पोर्ट कराएं सिम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें