Apple Event 2023 Key Highlights – iPhone 15, Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 Launch : Apple ने बड़े इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 4 मॉडल्स को लॉन्च किया गया है. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसके स्पेसिफिकेशंस एक समान हैं. वहीं, प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान हैं लेकिन प्राइसिंग अलग है. ऐपल ने मंगलवार को साल के अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में आइफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी. ऐपल ने चार्जिंग के लिए पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया है. आइफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. अमेरिका में आइफोन 15 की कीमत 799 डॉलर और आइफोन 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है.
Meet iPhone 15 Pro & Pro Max! Powered by A17 Pro, which ushers in a new era of Apple Silicon, these products unlock new performance capabilities, amazing photography, next-level gaming, and more. And with an all-new titanium design, they're our lightest weight Pro models yet! pic.twitter.com/kZxWCPj0Vl
— Tim Cook (@tim_cook) September 12, 2023
टिम कुक ने लॉन्च की ऐपल वॉच सीरीज 9
कंपनी ने आठ कलर ऑप्शन में ऐपल वॉच सीरीज 9 भी लॉन्च की है. इस वॉच में डबल टैप फीचर दिया गया है. यानी उंगलियों को दो बार टैप करने (चुटकी बजाने) पर फोन कॉल उठ जाएगा. डबल टैप से ही फोन कट भी जाएगा. कंपनी ने ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 भी इवेंट में लॉन्च की. कंपनी के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में हुए इस इवेंट का नाम ‘वंडरलस्ट’ रखा गया था. इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीइओ टिम कुक ने ऐपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ की. इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है, जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है.
Also Read: Apple Event 2023 Highlights: ऐपल ने लॉन्च की नयी iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9, जानें कीमत और फीचर्सऐपल वॉच 9 भी लॉन्च, घड़ी के सामने चुटकी बजाते ही उठ जाएगा कॉल
चार कलर ऑप्शन में आयेंगे आइफोन 15 सीरीज के फोन
डिवाइस में 100% रिसाइकल एल्युमिनियम औरव एक्शन बटन
इसमें 6 कोर सीपीयू है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू है
आइफोन 15 प्रो मे 6.1 इंच का डिस्प्ले, प्रो मैक्स में 6.7 इंच का
नये टाइटेनियम डिजाइन के साथ किया गया लॉन्च
अब तक सबसे हल्का और पतला आइफोन मॉडल
भारत में 128 जीबी वाले आइफोन 15 की कीमत 79,900 और आइफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं आइफोन 15 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और प्रो मैक्स का 256 जीबी वेरिएंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा.
घड़ी में चमड़े का उपयोग नहीं, कीमत 399 से 799 डॉलर
ऐपल ने इस बार भी ऐपल वॉच के लिए नाइकी के साथ साझेदारी की है. ऐपल ने कहा कि अब वह अपने किसी भी प्रोडक्ट में चमड़े का उपयोग नहीं करेगा. अमेरिका में ऐपल वॉच सीरीज 9 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर है. जीपीएस सेल्युलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है.
Today we announced Apple’s first carbon neutral products with models of Apple Watch Series 9, Ultra 2, and SE. By 2030, all of our products will be carbon neutral! pic.twitter.com/wIFSv219M9
— Tim Cook (@tim_cook) September 12, 2023