22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple के iPad को मिला iPadOS 18 का अपडेट, जानें इसके टॉप फीचर्स

ऐपल ने एंड्रायड को पीछा छोड़ने के लिए WWDC 2024 इवेंट में ऐपल एआई को लेकर कई सारे अनाउंसमेंट की है. इसके साथ ही iPadOS 18 को भी रिवील किया है जिसमें कई इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं.

iPadOS 18 Top Features: हाल ही में ऐपल ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी WWDC 2024 इवेंट का समापन किया है. इस इवेंट में कई सारे नए अनाउंसमेंट किए है. जिसमें से iPadOS 18 इस इवेंट का एक प्रमुख अपडेट है. बहुत सारे लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कार्यों के लिए आईपैड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आईपैड ओएस 18 में आए कुछ नए अपडेट के बारे में बात करने वाले हैं.

दरअसल, iPadOS 18, आईपैड को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का नया एडिशन है. यह अपडेट कई ऐसी फीचर्स लेकर आया है जो आईपैड के एक्सपीरिएंस को बिल्कुल मजेदार बना देता है.

iPad को मिला कैलकुलेटर ऐप, मैथ नोट्स है बडे़ काम का फीचर

आईपैड में लंबे समय से कैलकुलेटर नहीं था, और ऐपल ने आखिरकार डिवाइस में कैलकुलेटर ऐप को इस नए अपडेट के माध्यम से जोड़ दिया है. इसमें iPhone वर्जन जैसा ही बेसिक यूजर इंटरफेस है. हालांकि, कैलकुलेटर में नया नीचे-बाएं बटन है जो यूजर्स को बेसिक, साइंटिफिक और मैथ नोट्स मोड के बीच स्विच करने का ऑप्शन देता है. इस ऐप में जब आप कोई समीकरण लिखते हैं और बराबर का चिह्न देते हैं तो, ऐप उसे हल कर देता है.

iPadOS 18 में, ऐपल ने स्मार्ट स्क्रिप्ट नामक एक नई सुविधा शुरू की है जो हस्तलिखित पाठ को ठीक करेगी और फिर वास्तविक समय में इसे साफ करेगी. यह Apple Pencil के साथ काम करता है, और यह सुविधा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए वरदान है जो अपनी लिखावट को पहचान नहीं पाता है और किराने की दुकान में जाते समय भ्रमित हो जाता है कि क्या लेना है.

स्मार्ट स्क्रिप्ट बिल्कुल वैसे ही काम करती है जैसा Apple विज्ञापित करता है. Apple Pencil के साथ, आप एक नोट लिख सकते हैं, और स्मार्ट स्क्रिप्ट अटोमेटिक रूप से आपके लेखन को पठनीय बना देती है. अच्छी बात यह है कि यह सुविधा आपकी लिखावट को पूरी तरह से नहीं बदलती है. अक्षर और शब्द वैसे ही दिखते और महसूस होते हैं जैसे आपने उन्हें लिखा था.

कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर

ऐपल के आईपैड ओएस 18 में आप अपने होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं वो भी आप अपने मन मुताबिक. इसमें होम स्क्रीन आइकन और लेआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं. पहले, अगर आपको याद हो, iPad ऐप, iPhone की तरह ही, एक ही ग्रिड पैटर्न में दिखाई देते थे. यह हमेशा के लिए खत्म होने जा रहा है. ऐप आइकन को होम स्क्रीन पर किसी भी स्थान पर ले जा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप Mac पर चीजो को रिअरेंज करते हैं. एक ही थीमिंग एडजस्टमेंट के साथ सभी आइकन के रंग बदलना और ऐप आइकन को ज्यादा कस्टमाइज और पर्सनलाइज लुक देने के लिए बड़े विजेट में बदलना भी संभव है.

iPadOS 18 में छोटे-छोटे बदलाव

देखिए, iPadOS 18 में कई छोटे-छोटे बदलाव किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ आपको तुरंत पता नहीं चल पाएंगे. iPadOS 18 में नया टैब बार है, जो Apple TV, Apple Music और Podcasts जैसे कुछ ऐप में दिखाई देगा, जिससे इन ऐप को नेविगेट करना आसान हो जाएगा. इसलिए जब आप किसी आइटम पर माउस घुमाते हैं या उसे चुनते हैं, तो ज्यादा जानकारी के साथ एक साइडबार मेनू पॉप अप होता है. यह आपको Mac के साथ मिलने वाले अनुभव की नकल करता है.

iPadOS 18 में अन्य नई सुविधाओं में SharePlay में एक नया स्क्रीन-शेयरिंग फीचर शामिल है जो आपको किसी दूसरे व्यक्ति के iPad को रिमोटली कंट्रोल करने की अनुमति देता है, फिर से डिजाइन किए गए सेटिंग और फोटो ऐप, ऐप को लॉक करने और छिपाने का एक नया विकल्प, एक नया पासवर्ड ऐप, कैलेंडर और रिमाइंडर के बीच गहरा इंटिग्रेशन और नोट्स में ऑटो ट्रांसक्रिप्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

WATCH: अब इंसान ही नहीं जानवरों का हार्ट रेट बता रहा Apple Watch

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें