15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple यूजर्स को नये AI फीचर्स के लिए करना होगा इंतजार, मिलेगा अक्टूबर में अपडेट

Apple iPhone iPad New AI Features: ऐपल (Apple) यूजर्स को अपने डिवाइसेज में नये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) वाले फीचर्स के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार और करना होगा. ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के नये एआई (AI) फीचर्स अक्टूबर में लॉन्च होंगे, लेकिन ये आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) के शुरुआती सॉफ्टवेयर अपडेट में शामिल नहीं होने जा रहे.

Apple iPhone iPad New AI Features: ऐपल (Apple) यूजर्स को अपने डिवाइसेज में नये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) वाले फीचर्स के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार और करना होगा. ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के नये एआई (AI) फीचर्स अक्टूबर में लॉन्च होंगे, लेकिन ये आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) के शुरुआती सॉफ्टवेयर अपडेट में शामिल नहीं होने जा रहे.

कंपनी को इस बात को लेकर चिंता

रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल ने एआई फीचर्स (Apple AI Features) को शुरुआती आईओएस (iOS) अपडेट से अलग रखा है, क्योंकि कंपनी इन फीचर्स की स्थिरता को लेकर चिंता रखती है और इन फीचर्स को व्यापक तौर पर परीक्षण की जरूरत है.

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत सहित इन देशों में की रिकॉर्ड-तोर कमाई, शुद्ध आय में इतने प्रतिशत की वृद्धि

iOS 18 Public Beta Update: iPhone के इन डिवाइसेस के लिए iOS 18 पब्लिक बीटा रिलीज, इस मेथड से कर सकेंगे इंस्टॉल

भारत में iPhone की कीमतों में बड़ी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद सकेंगे आइफोन के टॉप मॉडल्स

क्या एआई फीचर्स बढ़ाएंगे नये आईफोन की बिक्री?

Apple अपने जिन AI फीचर्स पर काम कर रही है, उन्हें लेकर कंपनी ने कहा था कि इस साल के आखिरी महीनों में बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध होंगे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये नये आईफोन की बिक्री बढ़ाने में मददगार होंगे.

ऐपल एआई में चैटजीपीटी और सिरी को लेकर क्या मिलेगा?

ये एआई फीचर्स केवल आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और उससे नये मॉडल्स पर काम करेंगे. इनके साथ, कुछ ऐसे फीचर्स जिनके बारे में कंपनी ने पहले से वादा कर रखा है, जैसे कि चैटजीपीटी (ChatGPT) इंटीग्रेशन और सिरी (Siri) में सुधार, उनके इस साल के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है.

क्या कर सकता है ऐपल एआई?

Apple ने पहली बार 10 जून को AI फीचर्स का ऐलान किया था. ये AI सुविधाएं, जो M1 चिप या उससे नये Mac और iPad पर भी उपलब्ध होंगी, टेक्स्ट को प्रूफरीड या री-रीइट करने, कस्टम इमोजी बनाने और फोन कॉल्स को समराइज और ट्रांसक्राइब करने में सक्षम है.

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें