25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ ऐपल स्टोर ऐप, ये फीचर्स शॉपिंग को बना देंगे आसान और मजेदार

Apple Store App यूजर्स की आवश्यकताओं और बजट के अनुसार पर्सनलाइज्ड रेकमेन्डेशन देता है. यह ऐप ऐपल के मौजूदा फिजिकल स्टोर्स, अधिकृत विक्रेताओं और थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के नेटवर्क को और मजबूती देता है.

Apple Store App Launches in India: ऐपल ने ऐपल स्टोर ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है. कई वर्षों तक दुनिया के अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध रहने के बाद यह पहली बार भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है. इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का मुख्य उद्देश्य भारतीय ग्राहकों को ऐपल के प्रॉडक्ट्स जैसे आईफोन, आईपैड, वॉच, मैक डिवाइस और एक्सेसरीज सीधे ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं. वेबसाइट की ही तरह, यह ऐप भी उनकी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार पर्सनलाइज्ड रेकमेन्डेशन प्रदान करता है. यह ऐप ऐपल के मौजूदा फिजिकल स्टोर्स, अधिकृत विक्रेताओं और थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के नेटवर्क को और मजबूत करता है.

ऐपल स्टोर ऐप के फीचर्स कैसे हैं?

Apple Store App में कई तरह के फीचर्स दिये गए हैं. इस ऐप में कंपनी ने कई तरह के टैब्स दिये हैं. ये ग्राहकों को शॉपिंग का एक नया एक्सपीरिएंस देंगे. ऐप में एक प्रॉडक्ट टैब दिया गया है. इसमें ग्राहक एक ही जगह पर कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट को देख पाएंगे. इसमें एक्सेसरीज और फाइनेंसिंग का ऑप्शन भी मिलता है.

ऐप में For You Tab का भी ऑप्शन दिया गया है. इस टैब में ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन मिलता है. मतलब आप ऐप्लिकेशन में जिस तरह के प्रॉडक्ट को सर्च करते हैं, इस सेक्शन में आपको उससे जुड़े आइटम्स सजेस्ट किये जाते हैं. आप इस सेक्शन को अपनी सुविधा के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यह फीचर आपका काफी समय बचाने में मदद करेगा. इसके बाद यह ऐप्लिकेशन आपको एक्सपर्ट से जुड़ने का भी ऑप्शन देता है. इससे आप अपने सारे डाउट्स को क्लियर कर सकते हैं. ऐपल स्टोर ऐप के माध्यम से, भारतीय ग्राहक अब होम डिलीवरी और इन-स्टोर पिकअप के विकल्पों में से चुन सकते हैं, जिससे ऐपल के प्रॉडक्ट्स तक पहुंच पहले से अधिक आसान हो गई है.

यह ऐप अब भारत में ऐपल की कस्टमाइजेशन सुविधाएं भी लेकर आया है, जिससे यूजर अपने डिवाइस जैसे एयरपॉड्स, आईपैड और ऐपल पेंसिल पर नाम, नंबर या इमोजी विभिन्न भाषाओं में लिखवा सकते हैं. ग्राहक मैक को अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं या अपने ऐपल वॉच ऑर्डर को व्यक्तिगत रूप से डिजाइन कर सकते हैं.

Apple Store App दुनिया भर के बाजार में पहले से ही मौजूद है. ऐपल स्टोर ऐप की शुरुआत ऐसे समय में हुई है, जब कंपनी भारतीय बाजार में अपने निवेश बढ़ा रही है और इसके लिए वह अधिक से अधिक लोगों तक प्रॉडक्ट की पहुंच बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

AirPods Pro 2 का यह ऐड आपका दिल छू लेगा, Tim Cook के किया शेयर, Elon Musk ने कहा- This Is Cool

iPhone का डेटा रहेगा सेफ, 3 दिनों में खुद ही Reboot हो जाएगा फोन, कमाल का है नया फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें