9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Blinkit 10 Minute Ambulance Service: ब्लिंकिट बचाएगा मरीजों की जान, शुरू हुई नयी सर्विस

Blinkit 10 Minute Ambulance Service: ब्लिंकइट अब केवल ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की डिलीवरी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी कदम रख चुका है.

Blinkit 10 Minute Ambulance Service: क्विक-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ब्लिंकइट ने गुरुग्राम में 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस सेवा शुरू की है. इससे लोग ऐप के जरिये एंबुलेंस बुक कर सकेंगे. यह सेवा 2000 रुपये की फ्लैट रेट पर उपलब्ध है. हालांकि इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं होगा. कंपनी का कहना है कि भविष्य में इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा. ब्लिंकइट अब केवल ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की डिलीवरी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी कदम रख चुका है, जिससे भारत में क्विक कॉमर्स की रफ्तार और तेज हो रही है.

ब्लिंकिट (BlinkIt) की 10 मिनट की एंबुलेंस सेवा के तहत, यदि आप किसी मरीज के लिए एंबुलेंस बुक करते हैं, तो यह सेवा 10 मिनट में उपलब्ध होगी, जैसे किसी सामान की डिलीवरी की जाती है. ब्लिंकिट के CEO, अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि कंपनी ने गुरुग्राम में पहली 5 एंबुलेंस लॉन्च की है और भविष्य में यह सेवा अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध करायी जाएगी, जहां BLS (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प ब्लिंकिट ऐप पर मिलेगा.

अलबिंदर ढींडसा के अनुसार, ब्लिंकिट की एंबुलेंस में जरूरी जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी मेडिसिन्स होंगे. प्रत्येक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर भी होगा, जिससे आपात स्थिति में उच्च-गुणवत्ता वाली और समय पर सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी.

Blinkit से ऑर्डर किया सोने का सिक्‍का, 10 मिनट में मिली डिलीवरी, डब्बा खोलते ही घूम गया ग्राहक का सिर

How to Get Passport Size Photo From Blinkit: फोटो खिंचवाने अब घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें