24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Airtel Vi के टैरिफ हुए महंगे, तो BSNL के आये अच्छे दिन, ऐसे पोर्ट कराएं सिम

How To Port SIM To BSNL: टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ महंगे करके यूजर्स की नाराजगी मोल ले ली है. लोग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कई लोग अपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन की सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. अप भी महंगे रीचार्ज से अगर परेशान हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप अपना सिम बीएसएनएल में कैसे पोर्ट कर सकते हैं.

How To Port SIM To BSNL: महंगे टेलीकॉम प्लान्स के बीच देशभर में किफायती मोबाइल रीचार्ज प्लान्स में जोरदार मांग दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि टेलीकॉम यूजर्स जियो, एयरटेल और वीआई से दूरी बना रहे हैं. और इस बीच लोगों की पसंद बन रही है सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल.

BSNL की घर वापसी का ट्रेंड

सोशल मीडिया में बीएसएनएल की घर वापसी का ट्रेंड चल रहा है और लोग सस्ते रीचार्ज के लिए बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं. इस बीच आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने देशभर में 4जी सर्विस रोलआउट कर दी है और इसके साथ ही कंपनी 5G सर्विस रोलआउट करने की भी तैयारी कर रही है. आप भी अगर अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट बराना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं.

Jio ने यूजर्स को फिर दिया झटका, महंगे रीचार्ज के बाद हटा दिये ये पॉपुलर प्लान्स

Jio Recharge हुआ महंगा, तो टेंशन न लें; ये रहा सस्ता वाला जुगाड़

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

बीएसएनएल का रीचार्ज अब भी सबसे सस्ता

BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स उपलब्ध हैं. इन सभी प्लान्स के लिए बीएसएनल निजी कंपनियों की तुलना में बहुत कम पैसे चार्ज करती है. यही कारण है कि रीचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बड़ा उछाल आया है.

कमजोर नेटवर्क के बावजूद बाजार में पकड़

नेटवर्क के मामले में बीएसएनएल भले ही प्राइवेट कंपनियों से कमजोर हो, लेकिन कंपनी अपने सस्ते प्लान्स से सभी को टक्कर दे रही है. बीएसएनएल जिस कीमत पर रीचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है, उसके आसपास कोई दूसरी कंपनी नहीं है. अगर आप जियो, एयरटेल और वीआई के यूजर हैं और अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे-

Airtel Recharge हो गया आज से महंगा, कितना बढ़ गया आपकी जेब पर बोझ?

Vi New Tariff: आज से 600 रुपये तक महंगे हो गए वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स, देखें नयी प्राइस लिस्ट

Jio Recharge आज से हो गया महंगा, जानिए कितना बढ़ा आपकी जेब पर बोझ

Jio-Airtel-Vi से BSNL में कैसे नंबर करें पोर्ट?

Jio, Airtel, Vi से BSNL में पोर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले 1900 पर एक SMS भेजकर पोर्ट की रिक्वेस्ट डालनी होती है
रिक्वेस्ट के लिए आपको मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखना होता है
आपको एक खास यूनिक पोर्टिंग कोड भेजा जाएगा, और यह 15 दिनों के लिए एक्टिव रहता है
यह नंबर लेकर आपको BSNL के सर्विस सेंटर पर जाना है, जहां आपको सिम पोर्ट करने का फॉर्म मांगना है
इस फॉर्म के साथ आपकी फोटो, आधार कार्ड और कुछ जरूरी डीटेल्स देनी होती हैं
पोर्ट के लिए कुछ पैसे देने के बाद आपको BSNL का नया सिम मिल जाएगा
7 वर्किंग डेज में आपका नंबर पुराने ऑपरेटर बीएसएनएल में पोर्ट हो जाएगा
नंबर पोर्ट होने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए सिम के साथ दिये गए नंबर पर कॉल करना है
सिम लेने के समय आपने जो डीटेल्स दिये होंगे, उनके बारे में यहां पूछा जाता है
डीटेल्स मैच होने के बाद आपका सिम एक्टिव हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें